सार
राजस्थान में बारिश के थमते ही यहां तेज गर्मी का दौर जारी हो गया है। पारा 41 डिग्री पार कर चुका है। भले ही यह भीषण गर्मी लोगों को परेशान कर रही हो पर एक साधु को आग उगलती से भी फर्क नहीं पड़ रहा है। वह ध्यान लगाए बैठे है। इन्हें देखने लगी भीड़।
अलवर (alwar news). राजस्थान में इन दिनों तेज गर्मी का दौर जारी है। कई जिलों में तापमान आगामी 1 सप्ताह में 50 डिग्री तक पहुंच जाएगा। राजस्थान में इस समय ऐसी गर्मी पड़ रही है कि मानो पत्थर भी पिघल जाए लेकिन इसी प्रचंड गर्मी में राजस्थान का एक साधु खुले जंगल में बैठकर तपस्या कर रहा है। इतना ही नहीं इस साधु ने अपने पास में एक आग भी लगाई हुई है। दिन-रात यह साधु केवल तपस्या करने में लगा हुआ रहता है। जिसे देखने के लिए अब लगातार लोगों की भीड़ भी बढ़ती जा रही।
पवित्र स्थल भर्तहरि धाम में तपस्या करने आते है साधु
मामला राजस्थान के अलवर जिले के सरिस्का के जंगलों का है। यहां देश के अलग-अलग राज्यों से लोग आकर राजा भर्तहरि धाम के दर्शन करने के लिए आते हैं। इसके अलावा देश के कई साधु संत भी यहां तपस्या करने के लिए आते हैं। क्योंकि माना जाता है कि राजा भर्तहरि ने भी यही समाधि ली।
भीषण गर्मी में खुले जंगल में बैठ कर रहा तपस्या
लेकिन हाल ही में जब 10 दिन पहले कुछ लोग सरिस्का के जंगलों में घूमने के लिए गए तो उन्होंने वहां देखा कि एक साधु जंगल के बीच बैठकर तपस्या कर रहा है। हालांकि उनके आवाज करने पर भी उसे साधु ने कोई प्रतिउत्तर नहीं दिया। जानकारों की मानें तो सरिस्का में ऐसे साधु आपको खूब देखने को मिलेंगे। हालांकि इस गर्मी के मौसम में इस तरह की तपस्या बहुत कम की जाती है।
देश के कई साधु संत यह तपस्या करते हैं। अलवर में तपस्या कर रहे सोमवार नाथ संत बताते हैं कि यह तपस्या वह देश के लोगों की समृद्धि और खुशहाली के लिए कर रहे हैं। इसमें उनका कोई भी निजी स्वार्थ नहीं है। उन्हें केवल दो वक्त की रोटी चाहिए होती है जो वहां से गुजरने वाला कोई भी उन्हें देकर चला जाता है। हालांकि इस तपस्या के पूरी होने के बाद वह एक भंडारे का आयोजन करेंगे।