सार
alwar news : राजस्थान के अलवर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रेम प्रसंग के शक में युवक को खंभे से बांधकर इतना पीटा की उसकी मौत हो गई।
अलवर (राजस्थान). अलवर जिले के रेनी थाना क्षेत्र के डेरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक को बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना 31 मार्च 2025 की बताई जा रही है। मृतक की पहचान चांदपुर निवासी धीरज बैरवा के रूप में हुई है।
लड़के को खंभे से बांधकर पीटा तो लड़की को दौड़ाते हुए पीटा
वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया मामला इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें देखा जा सकता है कि युवक को खंभे से बांधकर पीटा जा रहा है और साथ ही एक युवती को भी पीटते हुए कुछ लोग नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई।
बस लड़की से मिलने आया था लड़का और फिर…
परिजनों ने की पिटाई प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक धीरज किसी लड़की से मिलने गांव आया था। बताया जा रहा है कि लड़की के परिजनों ने दोनों को साथ देख लिया, जिसके बाद उन्होंने पहले लड़की की पिटाई की और फिर धीरज को खंभे से बांधकर जमकर पीटा।
जयपुर में इलाज के दौरान धीरज की मौत
इलाज के दौरान जयपुर में हुई मौत धीरज को गंभीर हालत में पहले रेनी अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे अलवर और फिर जयपुर रेफर किया गया। जयपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने पुलिस के आने से पहले ही कर दिया फैसला
- पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया धीरज के चाचा प्रकाश चंद की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। रेनी थाना पुलिस के अनुसार, आईपीसी की धाराओं के तहत हत्या और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।
- सवालों के घेरे में ग्रामीण न्याय इस घटना ने एक बार फिर गांवों में खुद फैसला करने की प्रवृत्ति और कानून को हाथ में लेने की प्रवृत्ति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।