सार

राजस्थान के अलवर शहर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सवा 5 फीट का छात्र 4 फीट गहरे स्विमिंग पूल में डूब गया। तैरते समय हुई रहस्यमयी तरीके से गई जान। पिता और कोच सामने ही मौजूद फिर भी नहीं बची जान। शॉकिंग घटना सीसीटीवी में हुई कैद।

अलवर (alwar news). अलवर शहर में बीटेक के एक छात्र की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई। वह करीब सवा 5 फीट का था, लेकिन 4 फीट गहरे स्विमिंग पूल में डूबने से उसकी जान चली गई। मौत से पहले वह स्वीमिंग पूल में कुछ देर तड़पा और फिर शांत हो गया। जब उसे डॉक्टर के पास ले कर जाया गया तो पता चला कि उसके फेफड़ों में पानी भर गया, इस कारण उसकी जान चली गई। उसकी कोच ने कहा कि जब उसे पानी से बाहर निकाला गया था तो उसकी नाक से नीले रंग का लिक्विड बहने लगा था, जबकि पिता का कहना है कि बेटे को किसी तरीके की कोई बीमारी नहीं थी। इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई है और इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो बेहद हैरान करने वाला है। मामला अलवर के अरावली विहार. थाना इलाके का है ।

अलवर में मंगलवार की सुबह हुई अमंगल घटना

मंगलवार, 6जून की सुबह करीब 9:00 बजे का बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम स्विमिंग पूल बना हुआ है, क्योंकि इन दिनों स्कूल कॉलेजों की गर्मियों की छुट्टियां चल रही है ऐसे में स्विमिंग सीखने काफी संख्या में बच्चे आ रहे हैं। स्विमिंग सिखाने वाली कोच का नाम अंजना शर्मा है । पुलिस ने बताया कि आज सवेरे अंजना शर्मा अपने छात्रों को स्विमिंग सिखा रही थी, वहां पर n.e.b. थाना इलाके का रहने वाला 20 साल का इंजीनियरिंग कर रहा यश गुप्ता भी स्विमिंग कर रहा था।

स्वीमिंग पुल में तैरते समय हुई अलवर के युवक की रहस्यमयी मौत

वह करीब 4 फीट गहरे पानी के अंदर था। अचानक उसकी तबीयत कुछ खराब होने लगी और उसने अपना चेहरा पानी के अंदर डुबो दिया । उसके साथ स्विमिंग कर रहे छात्रों ने सोचा कि वह स्विमिंग कर रहा है , लेकिन काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकल पाया तो उसे कुछ और अन्य छात्रों ने मिलकर बाहर निकाला। जिस जगह में स्विमिंग कर रहा था वहां पास ही उसके पिता रविंद्र गुप्ता भी बैठे हुए थे, उन्हें भी यही लगा कि बेटा स्विमिंग कर रहा है ।

4 फीट की गहराई में डूब गया सवा पांच फीट का युवक

कोच अंजना शर्मा ने बताया कि पिता ने कहा था बेटे की कोई बीमारी नहीं है, इसी कारण उसे स्विमिंग पर रखा गया था। लेकिन अब जब उसके नाक से नीले रंग का लिक्विड निकला तो संभवत है उसे कोई गंभीर बीमारी हो सकती है। उधर नजदीकी निजी अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि फिलहाल तो यश गुप्ता में किसी तरह की कोई बीमारी देखने को नहीं मिली है, उसकी मौत फेफड़ों में पानी भर जाने से हुई है।

स्वीमिंग पूल से निकाल CPR दिया फिर भी नहीं बची जान

जब यश पानी में अपना चेहरा दबाए बैठा था, तब उसे बाहर निकाला गया और उसकी छाती को पंप किया गया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। इस पूरे घटनाक्रम का एक सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। पुलिस भी हैरान है कि 4 फीट पानी में कैसे सवा 5 फीट का छात्र डूब सकता है। यश के पिता रविंद्र गुप्ता ने बताया कि वह बीटेक सेकंड ईयर का छात्र था। उसे स्विमिंग सीखने की इच्छा थी , इसीलिए उसके पिता रोज उसे स्विमिंग सिखाने लेने आ रहे थे। कोच अंजना शर्मा ने कहा कि वह करीब 1 महीने से स्विमिंग सीख रहा था। पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है।