सार

राजस्थान के एक परिवार में 4 लोगों की एक साथ मौत होने से घर में मातम पसर गया है। इस घटना की जिसे भी खबर लगी, उनकी आंखों से आंसू आने लगे। क्योंकि यहां मां बाप के सामने ही उनके जवान बेटों और बहुओं की मौत हो गई।

अनूपगढ़. एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से घर नहीं बल्कि पूरे गांव में मातम पसर गया है। हैरानी की बात तो यह है कि मां बाप के सामने जवान बेटों और उनकी पत्नियों की मौत हुई है। जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। जैसे ही गांव में इनके शव लाए गए। हर किसी की आंखें नम हो गई। क्योंकि एक हंसता खेलता परिवार उजड़ गया है।

हम बात कर रहे हैं राजस्थान के अनूपगढ़ जिले के निवासी एक परिवार की। जिनके दो बेटे और उन दोनों की पत्नियों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। इनकी मौत कार में दबने के कारण पंजाब में हुई है। ऐसे में जब उनके शव राजस्थान स्थित गांव लाए गए तो पूरे गांव में मातम छा गया था।

शव आते ही रोते बिलखते नजर आए घरवाले

मूल रूप से अनूपगढ़ जिले के रहने वाले दो परिवारों की मौत पंजाब के मोंगा इलाके में हुई है। आज जब चार शव गांव आए तो पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। शोक के चलते कस्बे के बाजार भी बंद रहे। परिवार में सिर्फ महिलाओं के चीखने की आवाजें आ रही थीं। इस घटना के बाद से पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग पांच साल की बच्ची की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं।

दो भाई और उनकी पत्नियों की मौत

दरअसल हाल ही में राजस्थान सरकार ने नए जिलों का गठन किया है। इन जिलों में से ही एक जिला गंगानगर जिले से सटा हुआ अनूपगढ़ जिला है। अनूपगढ़ जिले के रामसिंह पुरा मंडी के रहने वाले दो परिवारों के साथ पंजाब के मोंगा में भयंकर हादसा हुआ। दो भाई और उनकी पत्नियां एक कार में सवार थे। कार में पांच साल की बच्ची भी थी। शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे पंजाब के मोंगा इलाके में उनके नजदीक से गुजर रहे एक पत्थर से भरे ट्रक का टायर फटा और ट्रक उन पर पलट गया। जब तक कार में सवार लोगों को बाहर निकाला जा सका तब तक चार की मौत हो चुकी थी।

ये हैं मृतकों के नाम

अनूपगढ़ पुलिस ने बताया कि अनूपगढ़ के मूल निवासी सोहावत सिंह, उनकी पत्नी लवप्रीत कौर, भाई कर्मवीर सिंह, उनकी पत्नी मनप्रीत कौर और मनप्रीत की पांच साल की बेटी नवनीत कौर कार में थे। सोहावत सिंह की चचेरी साली की शादी में शामिल होने के लिए ये लोग जा रहे थे।

 

अभी अभी हुई थी शादी

अनूपगढ़ निवासी परिवार के सदस्यों ने बताया कि सोहावत सिंह को पांच साल पहले परिवार ने जैसे तैसे कनाड़ा भेजा था। वह वहीं काम कर रहा था। अभी पिछले महीने ही शादी करने के लिए आया था। उसकी शादी 18 नवम्बर को हुई थी। वह कुछ समय के बाद पत्नी को लेकर कनाड़ा लौटने वाला था। लेकिन हादसे ने सब कुछ छीन लिया। बुजुर्ग पिता ने एक ही झटके में दो बेटों और दोनो बहुओं को गवां दिया।