सार

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है। यानि अयोध्या में भगवान श्रीराम विराजमान होंगे। इस दौरान अनोखी राम भक्ति देखने को मिल रही है। इसी बीच राजस्थान के तीन लड़कों  ने ऐसी भक्ति दिखाई है जिसे पूरा देश सलाम कर रहा है।

जयपुर. केवल भारत देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में चर्च इन दोनों किसी बात की है तो वह है राम मंदिर की। लेकिन राम मंदिर के साथ-साथ चर्चा राजस्थान के 3 युवाओं की भी है। इन्होंने मंदिर में ना तो कोई मूर्ति बनाई और ना ही कोई योगदान दिया। बल्कि यह तो अयोध्या जाने के लिए दंडवत परिक्रमा कर रहे हैं। 5 महीने बाद यह अयोध्या पहुंचेंगे।

'हमारा सौभाग्य है कि हम रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी होंगे'

यह तीनों युवा है जयपुर के रवि वर्मा,रितेश धानका और रोहित मीणा। रितेश बताते हैं कि सदियों बाद रामलाल के मंदिर में उनकी प्रतिष्ठा होने जा रही है। हमारा सौभाग्य है कि हम भी इसके साक्षी बनेंगे। इसके लिए दंडवत परिक्रमा करने की ठानी। दोस्त रोहित मीणा भी साथ चलने को तैयार हो गया।

रोजाना 5 से 7 किलोमीटर चलते हैं तीनों दोस्त

रवि ने पहले तो जयपुर तक ही साथ निभाने की बात कही थी लेकिन रितेश की भक्ति देखी तो वह भी खुद को उनके पास रहने से नहीं रोक पाया। जैसे ही जयपुर पार हुआ उसने कह दिया कि तीनों अयोध्या जाएंगे तो साथ ही जाएंगे। अब तीनों अपना सफर कर रहे हैं। वह रोजाना 5 से 7 किलोमीटर चल पाते हैं।

एक स्टूडेंट-दूसरा जॉब तो तीसरा करता है बिजनेस

आपको बता दें कि रितेश अभी पढ़ाई कर रहा है। जबकि रोहित प्राइवेट नौकरी और रवि कैटरिंग का काम देखता है। इनका कहना है कि रास्ते में लोग कई बार इनका यह काम देखकर आशीर्वाद भी लेने लगते हैं। भोजन और अन्य सुविधाएं भी ज्यादातर जनसहयोग से मिला जाती है।