सार

happy new year 2025 : नए साल पर खाटूश्याम मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। मंदिर पूरी रात खुला रहेगा और वीआईपी दर्शन की व्यवस्था नहीं होगी। राजस्थान के अलावा पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों से भी भक्त पहुंचेंगे।

सीकर. साल 2024 का आज आखिरी दिन है। अब नए साल के शुरुआती दिनों में और आज की रात प्रदेश के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भी भीड़ रहेगी। इस बीच सीकर के खाटूश्याम मंदिर में आज सुबह से ही भक्त पहुंचना शुरू हो चुके हैं। नए साल के मौके पर यहां लाखों लोगों के पहुंचने का अनुमान है। भीड़ को देखते हुए आज मंदिर पूरी रात खुला रहेगा।

पंजाब, हरियाणा, यूपी और एमपी से आएंगे लाखों लोग

हालांकि नए साल के मौके पर यहां पर कोई विशेष आयोजन नहीं होता है लेकिन इसके बावजूद नए साल पर बाबा के दर्शन करने के लिए लाखों लोग केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा सहित अन्य जगहों से पहुंचते हैं।

पहली बार नए साल के मौके पर आएंगे इतने भक्त

इस बार पहली बार खाटू में दर्शनों के लिए नया प्रयोग किया जा रहा है। हर बार जहां रींगस रोड से श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए लाया जाता है। लेकिन इस बार दांता रोड से भी श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में दर्शनों के लिए लाया जाएगा। पहली बार नए साल के मौके पर यहां दर्शनों के लिए वीआईपी व्यवस्था समाप्त कर दी गई है।

कोई भी भक्त आज यहां पर VIP नहीं होगा

मतलब खाटू में दर्शन करने के लिए आने वाले सभी भक्त आम भक्त होंगे जो दर्शनों के लिए 14 लाइन में से किसी भी लाइन में प्रवेश करके दर्शन कर सकते हैं। कोई भी भक्त आज यहां पर VIP नहीं होगा। वहीं सुरक्षा के लिहाज से मंदिर कमेटी की तरफ से तो 500 प्राइवेट गार्ड तैनात की ही गए हैं ।

1000 पुलिसकर्मियों को किया गया तैनात

इसके अलावा सीकर जिला पुलिस के द्वारा भी यहां 1000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इन पुलिसकर्मियों में RAC की 4 कंपनी भी शामिल है। भीड़ को देखते हुए यहां पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। कल साल के पहले दिन 1 जनवरी को सबसे ज्यादा श्रद्धालु खाटू में दर्शन करने के लिए आएंगे। एक अनुमान के मुताबिक साल के पहले सप्ताह में यहां 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-लाखों लोगों के लिए जानना जरूरी: खाटूश्याम मंदिर दीपावली कब खुलेगा और कब होगा बंद