Bandra Sanganer Train: उत्तर पश्चिम रेलवे ने रक्षाबंधन के मौके पर बांद्रा टर्मिनस से सांगानेर के लिए फेस्टिवल ट्रेन शुरू की है। कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर के यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सकेगा, जिससे त्योहार के दौरान घर लौटना आसान होगा। 

Raksha Bandhan Special Train : रक्षाबंधन के मौके पर ट्रेनों में भारी भीड़ और लंबी वेटिंग लिस्ट से परेशान यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी राहत दी है। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से रक्षाबंधन पर एक विशेष फेस्टिवल ट्रेन शुरू की जा रही है, जो मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से जयपुर के सांगानेर स्टेशन तक चलेगी। यह ट्रेन कोटा और सवाई माधोपुर होते हुए गुजरेगी, जिससे इन जिलों के यात्रियों को सीधा फायदा होगा।

रक्षाबंधन पर वेटिंग के बीच कंफर्म टिकट की सौगात

 इन दिनों नियमित ट्रेनों में रक्षाबंधन की वजह से वेटिंग और "नो रूम" जैसी स्थिति बनी हुई है। खासतौर पर मुंबई से राजस्थान आने वाले यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में यह स्पेशल ट्रेन त्योहार पर अपने घर आने वालों के लिए उम्मीद की किरण बनकर आई है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस ट्रेन में सभी श्रेणियों में कंफर्म टिकट फिलहाल उपलब्ध हैं।

ट्रेन का संचालन और समय सारिणी

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक, यह ट्रेन 7 और 14 अगस्त को बांद्रा से रवाना होगी और 8 व 15 अगस्त को सांगानेर से लौटेगी।

  • बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान (09023): शाम 4:45 बजे
  • कोटा: अगली सुबह 8:25 बजे 
  • सवाई माधोपुर: सुबह 10:10 बजे
  • सांगानेर: दोपहर 12:30 बजे सांगानेर से वापसी (09024): शाम 4:50 बजे
  • सवाई माधोपुर: शाम 6:35 बजे कोटा: रात 8:10 बजे 
  • बांद्रा टर्मिनस आगमन: शनिवार सुबह 11:15 बजे

इन स्टेशनों पर होगा स्टॉप 

  • भवानी मंडी
  • शामगढ़
  • चौमहला
  • नागदा
  •  रतलाम
  •  वड़ोदरा
  •  सूरत
  •  वलसाड
  •  वापी
  •  पालघर,
  • बोरीवली जैसे स्टेशनों पर भी रुकेगी।

ट्रेन में टोलट कुल 22 कोच होंगे

ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें 1 सेकंड एसी 13 थर्ड एसी 4 स्लीपर 2 जनरल और अन्य कोच शामिल हैं। त्योहार की भीड़ में राहत की सवारी इस फेस्टिवल ट्रेन से मुंबई, कोटा, जयपुर और सवाई माधोपुर के हजारों यात्रियों को रक्षाबंधन के त्योहार पर अपने घर पहुंचने में राहत मिलेगी। रेलवे का यह निर्णय यात्रियों की सुविधा की दिशा में एक सकारात्मक और स्वागत योग्य कदम माना जा रहा है।