सार
राजस्थान से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने बांग्लादेश से आई एक रोहिंग्या मुसलमान युवती को गिरफ्तार किया है। लड़की ने फर्जीवाड़ा करके राजस्थान के लड़के से शादी की है।
जयपुर. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बांग्लादेश से आई एक रोहिंग्या मुसलमान युवती ने यहां के एक लड़के से शादी कर ली। शादी के बाद करीब 10 साल तक वह उसके साथ रही लेकिन जब वह अपनी बेटी का आधार कार्ड बनवाने के लिए ईमित्र पर गई तो वहां पूरा कारनामा पता चल गया। जिसके बाद अब पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बंग्लादेश की लड़की दिल्ली से आई थी बीकानेर
कपल के बीच प्यार की शुरुआत होती है आज से करीब 10 साल पहले। रशीदा नाम की युवती बांग्लादेश से पहले तो दिल्ली आती है। इसके बाद यहां से हनुमानगढ़ के पीलीबंगा पहुंच जाती है ।वहां उसकी मुलाकात बीकानेर के ही रहने वाले यासीन से होती है। जो असल में गाय चराने का काम करता है। हालांकि रशीदा शादीशुदा थी। जिसकी बांग्लादेश में एक बेटी भी थी। जिसे वह छोड़ कर आ गई।
रशीदा अपनी बेटी को लेकर पहुंच गई बांग्लादेश
यासीन को भी ऐसे में रशीदा और यासीन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई। और दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद यासीन ने अपना प्रोफेशन चेंज किया और महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में कबाड़ी का काम शुरू कर दिया। धीरे-धीरे दोनों ने अपने डाक्यूमेंट्स बनवाने भी शुरू कर दिए इसी बीच रशीदा अपनी बेटी को भी बांग्लादेश से लेकर आ गई।
रशीदा के बारे में रोहिंग्या मुसलमान होने का पता ऐसे चला
लेकिन जब रशीदा अपनी बेटी का आधार कार्ड बनवाने के लिए ई मित्र केंद्र पर गई तो वहां उसके रोहिंग्या मुसलमान होने का पता चल गया। ऐसे में इंटेलिजेंस ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जहां पर पूछताछ में सारा खुलासा हुआ। यहां रशीदा नहीं है तक बताया कि उसकी एक बहन जिसका नाम आसमां है वह भी श्रीगंगानगर के एक युवक के घर पर है।
सवाल दोनों बहनों ने राजस्थान को ही क्यों चुना
अब पुलिस ने रशीदा और यासीन दोनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसमें रशीदा के खिलाफ तो फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामले में पासपोर्ट अधिनियम सहित अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है कि आखिर दोनों बहनों ने राजस्थान को क्यों चुना।