सार
बांसवाड़ा (राजस्थान). बांसवाड़ा दामाद जेल से निकलकर आया और उसे पता चला कि उसकी सास ने उसकी पत्नी की दूसरी शादी कर दी। दामाद को इतना गुस्सा आया कि उसने अपनी सास को गोली मार दी। गोली पेट के मांस में जाकर धंस गई है। हालत बेहद गंभीर है। सास का आज उदयपुर में ऑपरेशन करने की तैयारी चल रही है। मामला बांसवाड़ा जिले का है।
वो आदतन हो चुका था अपराधी
बांसवाड़ा पुलिस ने बताया कि साठ साल की नंदा देवी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जांच पड़ताल कर रही राजतालाब पुलिस ने बताया कि नंदा देवी अगरपुरा गांव में रहती हैं। गांव में ही रहने वाले अजय नाम के एक युवक के साथ नंदा की बेटी ने कुछ समय पहले लव मैरिज की थी। लेकिन बाद में परिवार को पता चला कि अजय आदतन अपराधी है तो ऐसे में नंदा ने अपनी बेटी को वापस अपने घर बुला लिया। इस बात से नाराज होकर अजय ने अपने ही साले का अपहरण कर लिया और उसके साथ मारपीट की। बाद में पुलिस ने उसे छुड़ाया। इस बीच अजय ने किसी पर जानलेवा हमला कर दिया और उसे पुलिस ने दबोच लिया।
तीन महीने जेल में रहने के बाद आया था वो…
तीन महीने जेल में रहने के बाद वह कुछ दिन पहले ही जमानत पर आया था। बाहर आकर पता चला कि सास ने उसकी पत्नी की शादी दूसरी जगह पर कर दी। बस फिर क्या था, कल रात वह अपने एक दोस्त के साथ नंदा के घर गया। दरवाजा बजाया। नंदा देवी ने घर खोला तो नजदीक से पेट में गोली मार दी और फरार हो गया। अब उसकी तलाश की जा रही है।