सार
राजस्थान के बांरा से दिल दहला देने वाला मंजर सामने आया है। जहां एक चार साल की बच्ची बस में मां की गोद में बैठी थी। लेकिन अचानक से बस के छेद से वो नीचे जा गिरी और टायरों के बीच बुरी तरह से पिस गई।
बांरा. राजस्थान में अजीबो गरीब मामला सामने आया है। चार साल की बच्ची की इतनी दर्दनाक मौत हुई है कि हर कोई हैरान है, ऐसा कैसे हो सकता है...। दरअसल चार साल की एक बच्ची जो अपनी मां के साथ सरकारी बस में सवार थी, बच्ची बस के फ्लोर में बने एक बड़े से छेद से नीचे गिर गई और टायरों के नीचे कुचली गई। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। मां, अपनी बेटी के शव को गले से लगाए रोती रही, सांसे लौटाने की कोशिश करती रही, लेकिन बेटी की जान जा चुकी थी। मामला बांरा जिले से सामने आया है।
मां की गोद में बैठी थी मासूम बच्ची
बांरा जिले में राजस्थान रोडवेज की सरकारी बस में रमेश, उसकी पत्नी और महिला की गोद में चार साल की बेटी चंदा थी। हरिपुर गांव निवासी रमेश अपने परिवार के साथ नाहरगढ़ इलाके में अपने किसी परिचित से मिलने जा रहा था। वह भंवरगढ़ स्टॉपेज से बस में सवार हुआ था। जहां रमेश बैठा था वहां पास की सीट के नीचे एक बड़ा सा छेद था। रमेश ने बस के परिचालक से दूसरी सीट की मांग की तो परिचालक ने कहा कि यही सीट है यही बैठना होगा....। रमेश अपने परिवार के साथ बस में बैठ गया।
मां-बेटी वो दृश्य दिल दहला देने वाला था
बस कुछ दूरी तक पहुंची ही थी कि इसी दौरान मां की गोद से चंदा नीचे उतरी और सीधे उस छेद से नीचे जा गिरी। मां ने शोर मचाया तब जाकर बस चालक ने बस रोकी। लेकिन जब तक चंदा बस के पिछले टायरों से टकरा चुकी थी। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने बस के चालक और परिचालक को हिरासत में ले लिया है। बस को जब्त कर लिया गया है और अब विभाग को भी इस बारे में सूचना दी गई है।