सार

राजस्थान पुलिस ने बारां से एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है। जिसने अपनी अय्याशी के लिए अपने ही पति की हत्या करवा दी। मर्डर के लिए उसने प्रेमी के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग की और 3 लाख रुपए में इसकी डील तक कर ली।

बारां. राजस्थान के बारां जिले के छीपाबडौद कस्बे में हुई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि मृतक की पत्नी है। जो अपने यहां किराए पर रहने वाले युवक के साथ रहना चाहती थी। पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी और अन्य तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिससे अब पूछताछ की जा रही है।

33 लाख में प्रेमी की हुई नीयत खराब

दरअसल, हकीम खान तीन-चार साल से ईदगाह मस्जिद के पास मकान बनाकर अपने परिवार के साथ रहता था। इस मकान में करीब 8 महीने पहले फारूक हुसैन किराए पर कमरा लेने आया और यही रहने लगा। इसी बीच फारूक और हकीम की पत्नी रईसा के बीच नजदीकियां बढ़ गई। करीब तीन से चार महीने पहले रईसा ने अपने हिस्से की करीब डेढ़ बीघा जमीन 33 लाख में बेच दी थी। ऐसे में किराएदार फारूक का प्लान था कि वह पैसे हड़प लेगा।

3 लाख में की पति का मौत की डील

रईसा और फारूक के बीच नजदीकी तो थी ही लेकिन फारूक चाहता था कि रईसा का पति हकीम खान उनके बीच नहीं आए। इसलिए उसने रईसा के साथ मिलकर पूरा प्लान बनाया। 20 दिन पहले रईसा और फारूक ने रईसा के भतीजे आसिफ, रिश्तेदार रिजवान को इस बारे में बताया और उनसे 3 लाख में डील की। इन लोगों ने हकीम का मर्डर करके उसे कुएं में फेंकने का प्लान बनाया, लेकिन इस प्लान में वह कामयाब नहीं हो सके।

पत्नी सोती रही और पति का करवा दिया मर्डर

23 जून को दोनों आरोपियों को रईसा और उसके प्रेमी फारूक ने घर पर बुलाया। हालांकि फारूक अपने गांव चला गया। जब रात को रईसा और हकीम घर पर सो रहे थे इस दौरान रिजवान और आसिफ वहां पहुंचे। जिन्होंने रईसा के साथ मिलकर मर्डर किया और फिर शव को दीवार की तरफ से नीचे फेंक दिया। जब पुलिस ने मामले में पड़ताल करना शुरू किया तो फारूक और रईसा बीच अवैध संबंध होना सामने आया। जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया।

यह भी पढ़ें-पोती ने किया कांड: दादा के 90 लाख चुराकर पहुंच गई मनाली, मंदिर की दानपेटी में डाले 1 लाख