सार
राजस्थान में दो दिन से हो रही बारिश ने इस कदर तबाही मचाकर रखी हुई है कि पूरे प्रदेश में हाहाकार मच हुआ है। सभी नदी-नाले उफान पर हैं। रेलवे ट्रेक पानी में बह गए तो अस्पताल में पानी भर गया है। हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
बाड़मेर. राजस्थान में अभी 2 दिन और यानी आज और कल तूफान का असर रहने का अलर्ट जारी किया जा चुका है। मौसम विभाग का कहना है कि तूफान रविवार रात अजमेर, जयपुर संभाग में केंद्रित हो गया है और इन संभाग में आने वाले जिलों में भारी बारिश जारी रहने वाली है। यही कारण है कि आज तड़के से अजमेर संभाग में आने वाले अजमेर जिले और टोंक जिले में 10 घंटों से बारिश जारी है। टोंक जिले में हालत यह हो गई है कि कई गांवों को खाली करा दिया गया है।
बाड़मेर में रेलवे पटरी हवा में लटकी तो जालौर में 25 गांव खाली
उधर जालौर और सिरोही जिले में भी बारिश का दौर लगातार जारी है और इसी कारण जालौर जिले के 25 गांव में रहने वाले हजारों लोगों को दूसरी जगहों पर शिफ्ट किया गया है । जालौर जिले के ग्रामीण इलाकों में स्थित गांव में अचानक पानी भरने के कारण एसडीआरएफ की टीमें पूरी रात लगी रही और आज सवेरे भी लोगों को रेस्क्यू कर दूसरी जगह पर पहुंचती रही । हालात यह हो गए कि बाड़मेर जिले में कई जगहों पर पटरियों के नीचे से मिट्टी बह गई और पटरिया हवा में लटक गई। इसी कारण पिछले 2 दिन से लगातार बाड़मेर जिले की तरफ आने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा जोधपुर जिले में भी कई जगहों पर पटरिया क्षतिग्रस्त हुई है।
अजमेर के अस्पताल में भरा बारिश का पानी
बात अजमेर जिले की की जाए तो अजमेर जिले के सबसे बड़े अस्पताल यानी जेएलएन अस्पताल में पानी भर जाने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में पानी भरने के वीडियो सोशल मीडिया पर इतने वायरल हो रहे हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक की खिंचाई लोग करने लगे हैं। भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल ने अजमेर जिले के जेएलएन अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ट्विट किया गया है । आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने यह वीडियो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ट्वीट करते हुए लिखा है , कि जरा सी बारिश हुई और पूरा अस्पताल पानी में डूब गया , इतना पानी की अशोक गहलोत अपनी फोटो लगाकर अस्पताल में नाव चलवा सकते हैं.....
मुख्यमंत्री गहलोत को किया ट्वीट वायरल
मालवीय ने 23 सेकंड का यह वीडियो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ट्वीट किया है और तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर काफी सारे कमेंट आए हैं और इससे दर्जनों बार रिट्वीट किया गया है। हालांकि इस बारे में फिलहाल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की टीम की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है।
राजस्थान के इन जिलों में दो दिन तक बड़ा खतरा
बात अब तूफान के राजस्थान में रहने की.... बताया जा रहा है कि आज और कल 2 दिन और तूफान राजस्थान में रहने वाला है । जयपुर मौसम केंद्र ने सोमवार को टोंक , बूंदी , कोटा, बारां, दौसा, सवाईमाधोपुर और करौली जिले में भारी बारिश की आशंका जताई है । यह ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है । वहीं अजमेर, जयपुर , भीलवाड़ा, चित्तौड़, झालावाड़, धौलपुर क्षेत्र में येलो अलर्ट जारी किया गया है । राजस्थान में पिछले 2 दिन में बारिश के चलते हुए हादसों में 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें मरने वाले चार बाड़मेर जिले के, दो टोंक जिले के और एक राजसमंद जिले का है।