सार
बाड़मेर (राजस्थान). बाड़मेर जिले के बिजराड़ इलाके के फूलासर नाडी गांव में गुरुवार दोपहर एक दुखद घटना घटित हुई, जब एक 25 वर्षीय शिक्षक की क्लास के दौरान साइलेंट हार्ट अटैक से मौत हो गई। जोगाराम नामक यह शिक्षक 2022 से बीजराड़ के फूलासर नाडी प्राइमरी स्कूल में अध्यापक के पद पर कार्यरत था।
पढ़ाते-पढ़ाते कुर्सी पर गिरे और निकल गए प्राण
गुरुवार को जोगाराम क्लास में बच्चों को पढ़ा रहे थे, तभी अचानक उन्होंने उल्टी की और कुर्सी से गिर पड़े। बच्चों ने तुरंत स्कूल स्टाफ को सूचित किया और गांव से मेडिकल स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा गया और परिजनों को शव सौंप दिया गया।
क्लास रूम में आया टीजर को साइलेंट हार्ट अटैक
बीजराड़ थानाधिकारी मगाराम ने बताया कि शुरुआती जांच में यह साफ हो गया है कि जोगाराम को साइलेंट हार्ट अटैक आया था, जिसके कारण उनकी मौत हुई। पुलिस ने मृग दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। जोगाराम के निधन से शिक्षक संगठनों में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और इस दुखद घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की। आज स्कूल में शोक सभा रखी गई। जोगाराम की नियुक्ति 2022 में हुई थी और उन्होंने अपनी छोटी सी सेवा अवधि में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए कड़ी मेहनत की थी। उनके निधन से गांव में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें-चिता को जलाकर लौट रहे थे लोग, तभी उठकर बैठ गया मुर्दा, मरने के बाद हो गया जिंदा!