सार
राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक केमिकल से भरा टैंकर पलटी खा गया। जिसके बाद तेज धमाका हुआ और इससे भीषण आग लग गई। जिसमें दो लोगों गी जिंदा जलने से मौत भी हो गई। यह टैंकर गुजरात से आया था, जिसका टायर फट गया था।
बाडमेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले से बड़ी खबर है। बाड़मेर जिले के सिणधरी इलाके में देर रात कैमिकल से भरा हुआ एक टैंकर बेकाबू हो गया और हाइवे पर स्थित एक होटल में जा घुसा। जिस समय टैंकर होटल में घुसा उस समय वहां होटल स्टाफ समेत कुछ अन्य लोग थे। इसके अलावा आसपास की पांच दुकानें भी टैंकर की चपेट में आ गई। आग बढ़ती देख एक के बाद एक पांच दमकलों को मौके पर बुलाया गया। देर रात करीब दस बजे लगी आग को काबू करने में पुलिस को रात के दो बजे गए। इस दौरान नजदीक ही कच्ची बस्ती के भी बड़े इलाके को खाली कराया गया है। हादसे में दो लोग जिंदा जल गए और तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे हैं। आग से करोड़ों रुपयों का नुकसान होना बताया जा रहा है।
बाड़मेर में हुए हादसे के दौरान टैंकर में भरा था हजारों लीटर कैमिकल
सिणधरी पुलिस ने बताया कि देर रात करीब दस बजे टैंकर हादसा हुआ। टैंकर में कैमिकल भरा हुआ था और यह गुजरात से आया था। इसे नजदीक ही बाडमेर जिले के बालोतरा इलाके में रुकना था और फिर खाली होना था। देर रात हाइवे से गुजरने के दौरान सिणधरी कस्बे में टैंकर का टायर फट गया। टैंकर बेकाबू हो गया और नजदीक ही एक होटल में जा धुसा। उसके बाद टैंकर के डीजल टैंक में आग लग गई और वह धमाके के साथ फट गया। आग लगने से चालक और होटल में बैठा एक व्यक्ति जिंदा जल गया। दोनो की दर्दनाक मौत हुई है।
करोड़ों रुपए जल गए...घर जलकर हो गए राख
उधर हादसे में तीन अन्य लोग झुलस गए। होटल के अलावा पांच दुकानें भी आग की चपेट में आ गइ्र हैं। इनमें किराना, मेडिकल और कपड़ा की दुकान समेत अन्य दुकानें हैं। आग लगने से करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ है। पांच दमकलों ने कई घंटों में आग काबू की है। कैमिकल से भरे हुए टैंकर की बॉडी बेहद सख्त है, इसलिए आग कैमिकल तक नहीं पहुंची है। लेकिन सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने होटल के नजदीक कच्ची बस्ती को खाली करा दिया है।