Barmer shocking crime : राजस्थान के बाड़मेर जिल से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक पति ने नींद में बीवी को मौत के घाट उतार दिया। जबकि घर में माता-पिता और तीन बच्चे भी थे। आरोपी मर्डर के लिए नई तलवार लेकर आया था।
Barmer shocking crime : राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पति ने आधी रात को अपनी पत्नी की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी। घटना गुरुवार देर रात गिराब थाना क्षेत्र के हरसाणी गांव की है, जहां आरोपी पति मोइम खान (37) ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब घर में उसके माता-पिता और तीन बच्चे थे। उसे ना तो बच्चों पर दया आई और ना ही मां-बाप का डर लगा।
मर्डर करने के लिए खरीदकर लाया था नई तलवार
पुलिस के अनुसार, मोइम खान ने पहले से ही इस हत्या की योजना बना रखी थी। गुरुवार को वह बाजार से विशेष रूप से तलवार खरीदकर लाया था। रात करीब 3 बजे जब पत्नी रहमू (34) कमरे में सो रही थी, तब आरोपी ने धारदार तलवार से उस पर हमला किया और गला काट दिया। वारदात के समय घर में मोइम के माता-पिता बाहर सो रहे थे, जबकि उनके तीन बच्चे आंगन में थे।
खून से लाल हो चुका था पूरा कमरा
सुबह करीब 7 बजे जब परिवार के अन्य सदस्य कमरे में पहुंचे तो वहां रहमू का लहूलुहान शव देख चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण भी शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि आरोपी मोइम फरार था।
आखिर क्या है इस शाकिंग क्राइम की वजह?
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि आरोपी हत्या के बाद गांव से जोधपुर भागने की फिराक में था। जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत पीछा किया और शिव क्षेत्र के पास उसे पकड़कर हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल की है, लेकिन अभी तक हत्या के पीछे का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसके पीहर पक्ष को सूचना दे दी गई है। मृतका रहमू तीन बच्चों की मां थी। घटना से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस अब आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर रही है, ताकि हत्या के पीछे की असली वजह का पता चल सके। वहीं, गिराब थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
