राजस्थान के ब्यावर में प्रेम विवाह के इनकार से नाराज युवक मस्तान ने निर्माणाधीन हाई टेंशन टावर पर चढ़कर फिल्मी style में अपनी नाराजगी जताई। पुलिस ने समझाइश के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा और हिरासत में लिया। 

Rajasthan News :राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने ग्रामीणों को हैरान कर दिया। रास थाना इलाके में रहने वाला एक युवक, प्रेम विवाह की जिद में फिल्मी अंदाज अपनाते हुए हाई टेंशन बिजली के टावर पर चढ़ गया। यह नजारा बिल्कुल हिंदी फिल्मों जैसा था, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।

अपने ही परिवार की एक लड़की से शादी की जिद?

जानकारी के अनुसार, युवक मस्तान पुत्र भंवर सिंह अपने ही परिवार की एक लड़की से विवाह करना चाहता था। लेकिन परिजनों ने इस रिश्ते को सिरे से ठुकरा दिया। इसी इनकार से नाराज़ होकर युवक ने अनोखा कदम उठाया और निर्माणाधीन बिजली के टावर पर चढ़ गया। टावर की ऊंचाई और उस पर तेज हवाओं के बीच युवक का संतुलन देख ग्रामीण दंग रह गए। कई लोगों को यह दृश्य ‘शोले’ फिल्म का मशहूर पानी की टंकी वाला सीन याद दिला गया।

अजमेर पुलिस ने रोका बड़ा हादसा

घटना की सूचना मिलते ही रास थाना प्रभारी धोलाराम परिहार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। करीब आधे घंटे की मशक्कत और समझाइश के बाद आखिरकार युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया। गनीमत यह रही कि जिस टावर पर वह चढ़ा था, उस पर बिजली की तारें अभी तक नहीं लगी थीं। अगर करंट चालू होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

सोशल मीडिया पर प्यार के पागलपन का वीडियो वायरल

  • इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल से बना लिया, जो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया। पुलिस ने युवक को काबू में लेकर शांति भंग करने के आरोप में हिरासत में लिया और थाने ले जाया गया।
  •  थाना प्रभारी ने बताया कि युवक अपने परिजनों पर लव मैरिज के लिए दबाव बना रहा था और उनके मना करने पर गुस्से में यह खतरनाक कदम उठा लिया।
  • गांव के लोग अब भी इस घटना को ‘फिल्मी ड्रामा’ कहकर याद कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि भावनाओं में बहकर ऐसे कदम उठाना खतरनाक है, क्योंकि जिंदगी किसी फिल्मी सीन से कहीं ज्यादा कीमती होती है।

Scroll to load tweet…