- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसाः 40 सवारियों से भरी बस पलटी, वाहन के नीचे दबी रह गई लाशें, मौत देख दहला इलाका
राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसाः 40 सवारियों से भरी बस पलटी, वाहन के नीचे दबी रह गई लाशें, मौत देख दहला इलाका
- FB
- TW
- Linkdin
आगरा से जयपुर की आने के दौरान बस चालक ने अचानक से कुछ सेकंड के लिए नींद की झपकी क्या ली कि बस बेकाबू होकर पलट गई। डिवाईडर से टकराने के बाद बस ऐसी पलटी कि कई यात्री दब गए। वाहन को आज तड़के क्रेन की मदद से सीधा किया गया। हादसा भुसावर थाना इलाके का बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में नेशनल हाईवे - 21 खेड़ली मोड़ चौकी के पास यह हादसा हुआ। देर रात बस यूपी के आगरा जिले से रवाना हुई थी। बस का अगला स्टॉप राजस्थान की राजधानी जयपुर था। जयपुर पहुंचने से पहले बस भरतपुर में पलट गई।
जिस समय हादसा हुआ उस समय अधिकतर सवारी गहरी नींद में थी। अचानक चालक को नींद की झपकी आई और बस बेकाबू होकर पलट गई। कई सवारियों के शरीर में तो बस के टूटे शीशे घुस गए और कई नीचे दबने से गंभीर घायल हो गए।
इसे भी पढ़े- मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग का एक्सीडेंट: टक्कर के बाद 200 मीटर घिसटी कार...सवार था पूरा परिवार
पुलिस ने बताया कि मौके पर ही मैनपुरी निवासी गौतम और नोएडा निवासी वैभव की मौत हो गई। हादसे में बारह से ज्यादा सवारियों के भी गंभीर चोटें आई है। इनमें से सात को बेहद ही गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक को ज्यादा चोटे नहीं आई है।
भुसवार पुलिस ने बताया कि चालक को हिरासत में ले लिया गया है। उसका कहना है नींद की झपकी के कारण बस बेकाबू हो गई। पुलिस ने दोनो लाशों को राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है और दोनो के परिवार के सदस्यों को इसकी सूचना दे दी गई है। घायलों का उपचार जारी है।