Bharatpur Rain Tragedy: राजस्थान के भरतपुर में शुक्रवार को बारिश के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से बुजुर्ग दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गई। राज्य में लगातार बारिश के चलते कई जिलों में खतरा बढ़ गया है और कई जगह हादसे हो रहे हैं।
KNOW
Rajasthan Rain Accident : राजस्थान के भरतपुर जिले के पाटोर गांव में शुक्रवार रात तीन बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें बुजुर्ग दंपत्ति कीनींद में ही मौके पर ही मौत हो गई। पति-पत्नी अपने घर में सो रहे थे, तभी घर की दीवार उनके ऊपर गिर गई। घटना के बाद मौके पर आसपास के मौके पर पहुंचे और किसी तरह उनके शव निकाले गए। बता दें कि यह हादसा भारी बारिश की वजह से हुआ, मकान काफी जर्जर हालत में था।
भरतपुर पुलिस ने बुजुर्ग दंपत्ति की पहचान
ग्रामीणों ने हादसे की खबर स्थानीय पुलिस को देकर मौके पर बुलाया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बुजुर्ग दंपत्ति के शव बरामद कर उनकी पहाचन कर ली है। मृतकों की पहचान टुंडा राम मीणा और उनकी पत्नी जग्गो देवी के रूप में हुई है। वहीं ऐसे मकानों की पहचान की जा रही है जो जर्जर हालत में हैं।
राजस्थान में मूसलाधार बारिश जानलेवा बन चुकी
बता दें कि पूरे राजस्थान में इस वक्त हो रही मूसलाधार बारिश जानलेवा बन चुकी है। गांव से लेकर शहर तक पानी ही पानी नजर आ रहे हैं। प्रदेश के कई जिलों में जर्जर हालत के मकान भरभराकर गिर रहे हैं। भारी बारिश की वजह से कई जिलों के कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टी कर दी है। ताकि झालावाड़ के तरह कोई दर्दनाक हादसा नहीं हो।
बारिश से धराशायी हो रहे कई मकान
बारिश की वजह से प्रदेश भर में हादसे हो रहे हैं। हनुमानगढ़ जिले के उदासर गांव में कच्चे मकान की छत गिरने से 4 साल की बच्ची की मौत हो गई, तो वहीं सीकर में डूबने से युवक की जान चली गई। वहीं भरतपुर के भुसावर के दीवली के गांव में शुक्रवार देर रात घर की पट्टियां धराशायी हो गईं। जिसमें पति पत्नी बुरी तरब दब गए।
