सार
राजस्थान में ईद की खुशियों के बीच अशांति वाली खबर सामने आ रही है। भरतपुर शहर में माली समाज के साथ अन्य कम्यूनिटी ने आरक्षण को लेकर बवाल मचा दिया है। बेकाबू भीड़ ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया, मंत्री ने की शांति पूर्वक बातचीत की अपील भी हुई बेअसर।
भरतपुर ( bharatpur news). भरतपुर मे माली समाज समेत अन्य समाजों ने आरक्षण की मांग को लेकर हल्ला बोल दिया है। आगरा जयपुर नेशनल हाइवे को जाम कर दिया गया है। बड़ी गाड़ियों को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया जा रहा है, लेकिन वाहनों का रेला बढ़ने के कारण जाम बढता जा रहा है। जाम खुलवाने गई पुलिस पर शुक्रवार रात पथराव किया गया है और उधर से पुलिस ने भीड़ को भगाने के लिए आंसू गैस के गोले दोगे हैं। करीब तीस से चालीस लोगों को हिरासत में लिया गया है। माहौल खराब नहीं हो इस कारण भरतपुर जिले के कई इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। आज रात बारह बजे आंदोनल प्रभावित इलाकों में परेशानी उठानी पड़ सकती है।
शांतिपूर्वक रखी बात नहीं सुनी तो अपनाया प्रदर्शन का रास्ता
दरअसल काफी समय से बारह प्रतिशत आरक्षण करने की मांग को लेकर माली, सैनी, मोर्य, कुशवाहा समाज के लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं। कई बार सरकार के अधिकारियों और नेताओं की ओर से आरक्षण को लेकर आश्वासन मिले हैं। लेकिन आरक्षण नहीं मिला है। सैनी समाज के नेता किरोडी लाल सैनी ने कहा कि हम शांति पूर्वक कई बार अपनी बात सरकार के सामने रख चुके हैं, लेकिन अब और रास्ता नहीं बचा है। हाइवे जाम कर दिया है, अब राजस्थान जाम करने की तैयारी कर रहे हैं।
मांग की अनदेखी कर रही सरकार
उधर सम्राट अशोक सेना की प्रदेश उपाध्यक्ष अंजली ने कहा है कि सरकार हमें हल्के में ले रही है। गुर्जर समाज के लोगों के लिए देवनारायण बोर्ड बनाया गया है। हम काफी समय से मांग कर रहे हैं। लेकिन कोई मानने को ही तैयार नहीं है। हमने नवकुश कल्याण बोर्ड के गठन की मांग की है। सरकार ने नहीं मानी है।
शनिवार 12 बजे तक बंद रहेगी इंटरनेट की सुविधा
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनके समाज के बड़े नेताओं मुरारी लाल सैनी और शैलेन्द्र कुशवाहा को आंतकियों की तरह पकड़ लिया गया और दूसरे स्टेट में ले जाकर बंद कर दिया गया है। यह कहां का न्याय है? पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी। लोगों को पीटा। हिरासत में लिया। उनमें से कई लड़कों की तो आज आखातीज पर शादी है। जब तक पुलिस उनको हिरासत से नहीं छोड़ती यह आंदोलन जारी रहने वाला है। वहीं इस पूरे मामले में माहौल खराब होता देख आज रात बारह बजे तक भरतपुर के नदबई, बैर और भुसावर में नेट बंद कर दिया गया है।
इसे भी पढ़े- झारखंड के जमशेदपुर में बवाल: इंटरनेट बंद-144 धारा लागू, झंडा विवाद पर दो गुटों में हुई फायरिंग और पत्थरबाजी