सार

राजस्थान के भीलवाड़ा में तेजाजी मंदिर में तेजा दशमी पर एक अद्भुत घटना घटी, जब एक कोबरा सांप लोगों की भीड़ के बीच से होता हुआ तेजाजी के थान तक पहुंच गया और फन फैलाकर बैठ गया। हजारों लोगों भीड़ रही, लेकिन कोबरा ने किसी का कुछ नहीं किया।

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में तेजा दशमी पर ऐसा चमत्कार हुआ है कि इसे देखने के लिए भीड़ लग गई । लोग तेजाजी महाराज के जयकारे लगाते रहे और इस पूरे घटनाक्रम को वीडियो में कैद करते रहे । लोगों का कहना था कि आज तक मंदिर में इस तरह का चमत्कार देखने को नहीं मिला है ।

जब लोगों के पैरों के नीचे से निकला कोबरा

दरअसल पूरे राजस्थान में तेजा दशमी धूमधाम से मनाई गई।  इस दौरान भीलवाड़ा जिले में मुख्य तेजाजी चौक इलाके में स्थित तेजाजी के मंदिर में चमत्कार हुआ।  मंदिर में भीड़ के दौरान लोगों के पैरों के नीचे से होता हुआ एक कोबरा सांप तेजाजी के थान तक पहुंच गया । यानी जहां तेजाजी की मूर्ति रखी हुई थी वहां तक कोबरा सांप चला गया।  लेकिन किसी की उसे पर नजर नहीं गई ।

सांपों के देवता की मूर्ति पर फन फैलाकर बैठ गया कोबरा

जब काले रंग का सांप तेजाजी महाराज के थान के ऊपर फन फैलाकर बैठ गया तब लोगों की उसे पर नजर गई । तो वहां हड़कंप मच गया । तुरंत स्नेक कैचर्स को सूचना दी गई । तो कुलदीप सिंह और छोटू लाल मौके पर पहुंचे । जिस समय वे लोग मंदिर आए उस समय मंदिर में तेजाजी महाराज की आरती चल रही थी और सांप फन फैलाए स्थान पर बैठा , मानो आरती सुन रहा था । आरती पूरी होने के बाद स्नेक कैचर कुलदीप सिंह ने सांप को पकड़ा और उसे एक बैग में डाल दिया । सांप ने भी किसी तरह का कोई संघर्ष नहीं दिखाया और सीधा बैग में चला गया । उसके बाद सांप को नजदीक के जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया ‌।

इस तरह का चमत्कार आज तक नहीं हुआ

मंदिर प्रबंधन ने कहा कि मंदिर कई साल पुराना है , लेकिन इस तरह का चमत्कार आज तक नहीं हुआ । सांप लोगों के बीच में से मंदिर के थान तक पहुंचा और किसी को नुकसान नहीं पहुंचा । उल्लेखनीय है कि कोबरा सांप दुनिया का सबसे खतरनाक जहरीले सांप में से एक है और इसके काटने से तुरंत मौत होती है। इस साल बारिश के सीजन में राजस्थान में ही कोबरा सांप के काटने से दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है।