सार
राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी में कई लोगों की मौत हो चुकी है। तापमान 50 डिग्री जा पहुंचा है। इसी बीच एक खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। जहां एक माता-पिता ने अपने डेढ़ साल के बच्चे को नंगा करके पत्थर से घसीटा...
भीलवाड़ा. राजस्थान का एक-एक शहर भट्टी की तरह तप रहा है । कहीं तापमान 45 डिग्री है तो कहीं 50 को क्रॉस कर गया है । सरकार ने खुद छोटे बच्चों और बुजुर्गों को दोपहर के समय घर से बाहर नहीं निकालने की सीख दी है , लेकिन उसके बावजूद भी राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में मात्र डेढ़ साल के बच्चे को इस भीषण गर्मी में पत्थरों के बीच घसीटा गया है । यह सब कुछ एक मान्यता का हिस्सा है । जो भीलवाड़ा के एक विशेष समाज में सैकड़ो सालों से प्रचलन में बताई जा रही है।
इस खतरनाक परंपरा से कई मासूमों की मौत
दरअसल राजस्थान के कुछ शहर जिनमें भीलवाड़ा , बांसवाड़ा , डूंगरपुर , बांद्रा जैसे जिले शामिल हैं। इन जिलों में आदिवासी समुदाय के कई परिवार रहते हैं । आधुनिकता होने के बावजूद भी इन समाजों में प्राचीन काल की परंपराओं का ही निर्वाह किया जा रहा है । कई बार बच्चों को इलाज करने की जगह गर्म सरियों से डाम लगाया जाता है। मानता है इससे बच्चे सही हो जाते हैं, लेकिन इस खतरनाक परंपरा के चलते कई बच्चे जान गवा चुके हैं।
8 इंच के छेद में बच्चे को 7 बार किया आर-पार
अब जो मान्यता है वह छोटे बच्चों के लिए जान का जोखिम बनी हुई है। भीलवाड़ा जिले के मांडल कस्बे में एक जगह है जिसे बिंदिया भाटा कहा जाता है। यहां एक मोटा पत्थर है जिनमें 8 इंच का छेद है । मान्यता है इस छेद में से बच्चे को सात बार आर पार करने के बाद वह पूरे जीवन स्वस्थ रहता है और कुपोषित नहीं होता । यहां शनिवार और रविवार को रेले जैसा माहौल रहता है।
पिता बच्चे को आगे धकेल रहा था तो मां खींच रही थी
इसी जगह पर रविवार को फिर से यही सब देखने को मिला । एक पिता अपने डेढ़ साल के बच्चे के पैर पड़कर उसे आगे धकेल रहे थे और मां उसके हाथ पकड़ कर खींच रही थी। बच्चे को निर्वस्त्र कर इसे 8 इंच के छेद में से सात बार निकाला गया । इस दौरान बच्चा कई बार तपते हुए पत्थर के भी संपर्क में आया । डॉक्टर का कहना है इतनी भीषण गर्मी में इतने छोटे बच्चों को इस तरह से पत्थरों के बीच में ले जाना उसकी जान जोखिम में डाल सकता है । ऐसा बार-बार करने से जान भी जा सकती है।