सार
राजस्थान में सामाजिक सौहार्द की गजब तस्वीर सामने आई है। यहां समुदाय विशेष के ट्रैक्टर चालक ने रोजा खोलने से पहले हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली। वह सोलह साल से ये सेवा कर रहा, आठ साल पहले वाहन नहीं तो था बैलगाड़ी से किया था। पुलिस ने शेयर की तस्वीर।
भीलवाड़ा (bhilwara news). हनुमान जन्मोत्सव कल धूमधाम से मनाया गया। देश भर में पुलिस बंदोबसत इतना सख्त था कि कहीं से किसी बड़े बवाल की सूचना नहीं आई। राजस्थान में भी धूमधाम ने हनुमान जी का जन्मदिन मनाया गया और हर जिले में शोभायात्रा निकाला गई। सिर्फ उदयपुर जिले में कलेक्टर के एक आदेश के कारण भक्त परेशान नजर आए लेकिन उसके अलावा किसी भी अन्य जिले से कोई टेंशन वाली खबर नहीं थी। इस बीच राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की पुलिस ने हनुमान जी की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो को साम्प्रदायिक एकता की मिसाल बताया जा रहा है। फोटो है भी इतनी ही शानदार....।
शोभायात्रा में सालों से कर रहा सेवा
दरअसल भीलवाड़ा जिले में रहने वाले मोहम्मद रमजान शेख की यह फोटो है। वह अपने ट्रैक्टर ट्रॉली पर हनुमान जी की प्रतिमा लिए चल रहे हैं और शोभायात्रा में शामिल है। नजारा कल शाम का है जब शोभायात्रा भीलवाड़ा शहर से होकर गुजर रही है। शोभायात्रा में शामिल मोहम्मद रमजान ट्रैक्टर चलाकर माल भाडे़ के जरिए परिवार चलाते हैं। रमजान ने बताया कि रोजे चल रहे हैं और वह खुद रोजे से है।
युवक के काम की पूरे जिले में हो रही तारीफ
मोहम्मद के रोजा खोलने का समय हो गया था। ऐसे में हनुमान जी की शोभायात्रा के बाद शोभायात्रा कमेटी वालों ने ही रोजे खोलने का बंदोबस्त भी किया और खुद मेरे साथ रोजे में शामिल रहे। रमजान ने बताया कि वह सोलह साल से सेवा में है। दस साल पहले उसके पास बैलगाड़ी थी तो उस समय बैलगाड़ी लेकर सेवा में शामिल रहता था। अब ट्रैक्टर से सेवा चल रही है। रमजान शेख की तारीफ पूरे जिले में हो रही है।
अन्य जिलों में भी ऐसी ही सुखद खबरें आई सामने
धौलपुर में भी इसी तरह का नजारा देखने को मिला। वहां पर भी शहर के बीचों बच से गुजर रही शोभायात्रा पर मुस्लिम समाज से फूल बरसाए। साथ ही यात्रा में शामिल लोगों को पानी पिलाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान हनुमान जी की पूजा अर्चना भी की गई ।
इसे भी पढ़े- हिंसा की खबरों के बीच देखने को मिली सौहार्द की तस्वीर, हनुमान शोभायात्रा पर मुस्लिमों ने बरसाए फूल