सार
राजस्थान के भीलवाड़ा में एक दर्दनाक हादसे ने दो दोस्तों की जिंदगी छीन ली। एक ही पल में दोनों की लाशें सड़क पर चिपक गईं। वजह थी उनकी जरा सी गलती, उन्होंने अपनी गाड़ी को गलत दिशा में डाली और सामने आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी।
भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में आज सवेरे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनको सामने से तेज रफ्तार से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मारी। उनकी बाइक की रफ्तार भी तेज थी। हादसा हाइवे की सड़क पर हुआ। दरअसल बाइक सवार गलत दिशा से तेजी से बाइक दौड़ाते आ रहे थे। ऐसी टक्कर हुई की दोनों की जान चली गई। भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना इलाके से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे 758 पर यह हादसा हुआ।
ढाबे से लेकर आ रहे थे खाना लेकर, लेकिन खाने से पहले मौत
पुलिस ने बताया कि जहाजपुर इलाके का रहने वाला युवक फोरू मीणा और अजमेर निवासी उसका दोस्त राजू कल रात बाइक से बाजार की ओर जा रहे थे। दोनो माइंस में काम करते थे। माइंस में काम करने के दौरान रात को खाने के लिए ढाबे से सब्जी लेकर आ रहे थे। लेकिन इस दौरान वे लोग उल्टी दिशा से जा रहे थे। अचानक सामने से आ रही कार से दोनो की टक्कर हो गई। दोनो को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दोनो ने दम तोड़ दिया।
हर कोई अक्सर करता है ऐसी गलती
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि हाइवे पर कट काफी दूर होने के कारण अक्सर लोग गलत दिशा में ही बाइक या वाहन दौड़ाते हैं। ऐसे में रात के समय ज्यादा हादसे होने का डर रहता है। यह भी इसी तरह का मामला है। इसलिए सावधान रहें, थोड़ी देरी चलेगी, नहीं तो हादसा होते हुए देर नहीं लगेगी।