सार

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में 11 साल के एक बच्चे ने आत्महत्या कर ली। बच्चे के माता-पिता मजदूरी पर गए थे और दोपहर में घर लौटने पर उन्हें घटना का पता चला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भीलवाड़ा. हैरान करने वाली खबर राजस्थान की भीलवाड़ा जिले से है । जिले में रहने वाले मात्र 11 साल के बच्चे ने सुसाइड कर लिया।  पुलिस अधिकारियों को जब इसकी सूचना मिली तो एक बार तो वह भी दंग रह गए । जब मौके पर पहुंचे पर हालत देख तो पाया बच्चा कमरे में फंदे से लटका हुआ था । घटना गुलाबपुरा थाना क्षेत्र की है ।

माता पिता के काम पर जाते ही फंदे पर लटक गया

प्रारंभिक जानकारी के आधार पर पुलिस ने बताया कि दरोगा मोहल्ला में रहने वाले बच्चे ने सुसाइड कर लिया । वह अपने कमरे में छत से फंदा लगाकर लटका और उसकी जान चली गई । उसका नाम पवन  था,  उसके माता-पिता आज सवेरे मजदूरी करने चले गए थे । दोपहर में जब घर लौटे तो इस चीज का पता चला।  तुरंत पड़ोस में रहने वाले लोगों को सूचना दी गई उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचे ।

मासूम 5वीं में पढ़ता था, इतने छोटे बच्चे का जिले का पहला मामला

पुलिस इस बारे में परिवार के लोगों से बातचीत कर रही है।  लेकिन मौत का कारण सामने नहीं आ सकता है।  पुलिस ने बताया इतने छोटे  किसी बच्चे के सुसाइड का शायद जिले में पहला मामला है । पवन स्कूल में पढ़ने जाता था । वह वह कक्षा 5 में पढ़ता था।  उसके शव को पुलिस में गुलाबपुरा सरकारी अस्पताल में रखवाया है परिवार से पूछताछ की जा रही है।

आखिर बच्चा किस बात से था परेशान?

उल्लेखनीय है कि राजस्थान के कोटा समेत कई शहरों में स्टूडेंट सुसाइड के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन इतनी कम उम्र के बच्चे के सुसाइड का बहुत ही गंभीर मामला है फिलहाल पूरे मामले को लेकर जांच चल रही है। पुलिस वालों को भी समझ नहीं आ रहा है कि आखिर बच्चा किस बात से दुखी था, जो उसने यह कदम उठा लिया।

जयपुर में प्रेमिका का खौफनाक बदला, सड़क पर युवक की पिटाई