सार

प्रेमी और प्रेमिका के घर से भागने की खबरें अक्सर सुनने को मिलती हैं। लेकिन राजस्थान के भीलवाड़ा से एक मामला इन दिनों चर्चा में हैं। जहां 18 साल की बेटी प्रेमी के साथ भागी तो परिवार ने उसे मरा घोषित कर दिया। 13 जून को मृत्यु भोज तक रखा गया है।

भीलवाड़ा (राजस्थान). प्रेमी के साथ बेटी भाग गई। पुलिस ने बरामद कर लिया। माता पिता ने बेटी को माफ कर दिया और उसे अपने साथ ले जाने के लिए अड़ गए, लेकिन इतना होने के बाद भी बेटी नहीं मानी और उसने अपने माता पिता को पहचानने तक से इंकार कर दिए। पिता थाने के बाहर बेटी के आगे नाक रगड़ते रह गए, लेकिन बेटी पर प्रेमी का जूनून सवार था। उसने पिता की एक नहीं सुनी और वहां से अपने प्रेमी के साथ चली गई। बाद में पिता ने भी सख्त कदम उठाया। पिता का यह कदम अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भीलवाड़ा के हमीरगढ़ का है ये अनोखा मामला

दरअसल भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव से पंद्रह दिन पहले एक युवती फरार हो गई। बाजार जाने के नाम पर वह घर से निकली और फिर वापस नहीं लौटी। पिता हमीरगढ थाने गए और रोते हुए बेटी की मिसिंग दर्ज कराई। दो जून को बेटी को भीलवाड़ा जिले की ही सदर थाना पुलिस ने बरामद कर लिया। उसके प्रेमी को भी हिरासत में ले लिया गया और दोनो को थाने लाया गया।

भीलवाड़ा कोर्ट में पिता ने बेटी को गले लगाया, खूब रोया भी और घर चलने को कहा...लेकिन

कोर्ट में पेश करने के बाद दोनो को थाने लाया गया। उसके बाद बेटी के पिता को सदर पुलिस ने सूचना दी और अगले दिन थाने में बुलाया। थाने आकर पिता ने बेटी को गले लगाया, खूब रोए और साथ चलने के लिए कहा। लेकिन बेटी ने पिता को पहचानने से ही इंकार कर दिया। सदर थाने के बाहर पिता ने बेटी के सामने खूब नाक रगड़ी लेकिन पिता को लांघकर बेटी अपने प्रेमी के साथ चली गई।

जिंदा बेटी का मृत्यू भोज...पूरे गांव को खाने का न्यौता

पिता ने सदर पुलिस को बताया कि जिस युवक से बेटी ने शादी की है उसी के साथ पहले परिवार ने ही उसकी सगाई की थी। लेकिन कुछ पारिवारिक कारण होने के कारण इस सगाई को तोड़ दिया गया। पता नहीं था कि बेटी उसी के साथ भाग जाएगी। अब पिता ने बेटी से सारे रिश्ते तोड़ दिए हैं। बेटी की तीये की बैठक रविवार को रखी गई और अब उसकी तेरहवीं 13 जून को रखी गई है। इसके लिए शोक पत्रिका छपवाई गई है और पिता एवं बेटा इसे पूरे गांव में बांट रहे हैं। पूरे गांव को खाने पर न्यौता दिया गया है।