Bhiwadi Murder Case : राजस्थान के भिवाड़ी में पत्नी और उसके 64 वर्षीय जीजा ने अवैध संबंध की वजह से पति गुड्डू (38) की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को 12 घंटे में पकड़ लिया। हत्या के बाद दोनों बिहार भागने की योजना बना रहे थे।
Illegal Affair Crime : राजस्थान के भिवाड़ी इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी जीजा के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही इस सनसनीखेज वारदात का राजफाश करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना खैरथल-तिजारा थाना क्षेत्र की है।
बिहार के भागलपुर जाने वाली थी वो
पुलिस के मुताबिक मृतक युवक गुड्डू (38) मूलतः बिहार के भागलपुर का रहने वाला था और करीब 15 दिन पहले ही पत्नी बॉबी (35) के साथ भिवाड़ी की संतराकॉलोनी में किराए के मकान में रहने आया था। मकान के बगल वाले कमरे में ही बॉबी का जीजा अनूज चौधरी (64) किराए पर रह रहा था। काम के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और अवैध संबंध बन गए। पति को इन संबंधों की भनक लग गई, जिसके बाद रास्ते से हटाने की साजिश रची गई।
सोमवार रात बनी पति की आखिरी रात
एएसपी प्रशांत किरण ने बताया कि वारदात सोमवार रात को अंजाम दी गई। बॉबी और अनूज चौधरी ने मिलकर गुड्डू का गला रस्सी से दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए इस्तेमाल की गई रस्सी को कमरे के कचरे में फेंक दिया गया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।
बिहार पहुंचने से पहले पकड़े गए दोनों
- हत्या के बाद आरोपी महिला और उसका जीजा भागने की फिराक में थे। दोनों ने तय किया था कि वे बिहार निकल जाएंगे। अनूज चौधरी ने ई-मित्र से 5000 रुपये भी निकलवाए और बस से फरार होने की तैयारी कर ली थी। इस दौरान बॉबी नीलम चौक पर जीजा का इंतजार कर रही थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली और दोनों को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया गया।
- पुलिस टीम ने अनूज चौधरी को पैसे निकालते समय दबोच लिया। पूछताछ में उसने पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया। इसके बाद दूसरी टीम ने नीलम चौक से बॉबी को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ जारी है और पुलिस अब अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
- घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक गुड्डू लंबे समय से बीमार चल रहा था और परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। ऐसे में पत्नी और जीजा के बीच नजदीकियां बढ़ीं और रिश्तों का यह अंधेरा चेहरा एक जघन्य अपराध में बदल गया।
