सार
जैसलमेर (राजस्थान). जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ इलाके में शनिवार को बोरवेल की खुदाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। चक 27 बीडी के पास बोरवेल खोदते समय जमीन फट गई और अचानक तेज प्रेशर के साथ पानी निकलने लगा। इस घटना में खुदाई के लिए लाई गई भारी-भरकम ट्रक मशीन जमीन में धंस गई। खेत में चारों तरफ कीचड़ और पानी भर गया, जिससे पूरा क्षेत्र तालाब जैसा दिखने लगा।
850 फीट खुदाई के बाद हुआ हादसा
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह के खेत में बोरवेल की खुदाई शनिवार सुबह 10 बजे शुरू हुई। 850 फीट की गहराई तक पहुंचते ही जमीन से तेज प्रेशर के साथ पानी 8-10 फीट ऊपर तक उठने लगा। पानी के दबाव ने जमीन में बड़ा गड्ढा बना दिया। 22 टन वजनी खुदाई मशीन पानी के प्रेशर और कीचड़ के कारण गड्ढे में समा गई। स्थिति को देखते हुए वहां काम कर रहे कर्मचारी और ग्रामीण तुरंत मौके से भाग गए।
गैस और पानी पर जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही भूजल विभाग और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। ओएनजीसी की टीम ने जांच कर बताया कि जमीन से निकलने वाली गैस न तो जहरीली है और न ही ज्वलनशील, जिससे खतरे की कोई बात नहीं है। अब प्रशासन ने केयर्न एनर्जी ,वेदांता की मदद ली है, जो पानी के बहाव को रोकने और बोरवेल को बंद करने के प्रयास करेगी।
आरटेसियन कंडीशन बना हादसे की वजह
भूजल वैज्ञानिक डॉण् नारायण दास इणखिया ने बताया कि यह घटना आरटेसियन कंडीशन के कारण हुई। यहां जल को रोकने वाली भू.वैज्ञानिक परत को जब पंचर किया गया, तो दबाव के कारण पानी ऊपर बहने लगा। यह स्थिति पहले भी मोहनगढ़ और नाचना पंचायत समिति के क्षेत्रों में देखी जा चुकी है। पानी के तेज बहाव के कारण प्रशासन ने खेत और उसके 500 मीटर के आसपास का क्षेत्र खाली करवा दिया है। हालांकि पानी का बहाव अब भी जारी है और इसे रोकने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।