Mother children death: बीकानेर के धीरेरां गांव में एक खेत की डिग्गी से महिला और उसके दो बच्चों के शव मिले। पुलिस जांच में जुटी, हादसा या आत्महत्या, अभी कारण अस्पष्ट।

Bikaner well deaths: राजस्थान के बीकानेर जिले के लूणकरनसर क्षेत्र से एक ऐसी खबर आई है जिसने इलाके में सन्नाटा फैला दिया। धीरेरां गांव की रोही स्थित एक खेत की डिग्गी में शुक्रवार सुबह एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों के शव तैरते हुए पाए गए। इस खौफनाक नजारे ने जैसे पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला।

डिग्गी में तैरते मिले तीन शव, परिजन और गांव में मचा कोहराम

मृतकों की पहचान 35 वर्षीय राधा देवी, उनके 5 वर्षीय पुत्र लोकेश और 2 वर्षीय पुत्री आरजू के रूप में हुई है। तीनों का घर उसी खेत के पास था जहां डिग्गी बनी हुई है। जैसे ही शव मिले, परिजन और ग्रामीण सकते में आ गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर लूणकरनसर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां जल्द ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू होगी।

हादसा या आत्महत्या? पुलिस जांच में जुटी, मौत के पीछे की सच्चाई की तलाश

घटना की असली वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। यह कोई हादसा है या आत्महत्या, इस पर पुलिस जांच कर रही है। परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने की प्रक्रिया में हैं, जिससे जांच की दिशा तय होगी। पुलिस गांव के लोगों और मृतकों के परिवार से पूछताछ कर रही है ताकि घटना की पृष्ठभूमि को समझा जा सके।

मानसिक तनाव का था संकेत? ग्रामीणों ने बताई दर्दभरी कहानी

स्थानीय लोगों का कहना है कि राधा देवी पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थीं। यह तनाव क्या वजह था, इसकी जानकारी जुटाने के लिए पुलिस हर पहलू से मामले की पड़ताल कर रही है। इस घटना ने पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है।

अब आगे की कार्रवाई पर नजर

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सच्चाई का पता चलेगा। वहीं, ग्रामीण और परिजन भी इस रहस्यमयी घटना के खुलासे का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अब देसी गाय देगी 40 लीटर दूध रोज़ाना? ब्राज़ील से आया विदेशी नस्ल का सीमेन