सार
बीकानेर. राजस्थान की राजनीति के लिए बुरी खबर है। बीकानेर शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री लाल व्यास का 65 साल की उम्र में निधन हो गया। उनका निधन प्रदेशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि उन्होंने अपने दोस्त की बाहों में अपने प्राण त्यागे हैं। उनके दोस्त प्रेम व्यास की पत्नी का निधन होने पर श्रीलाल संवेदना व्यक्त करने के लिए गए थे। उन्होंने अपने दोस्त प्रेम को गले लगाया और उसके कंधे पर सिर रखकर रोना शुरू किया। इस दौरान अचानक वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े और फिर नहीं उठे।
कार्डियक अरेस्ट बना मौत का कारण
उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भी ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दरअसल उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था। इससे पहले भी उनके सीने में दो दिन पहले ही दर्द आया था। जिसके बाद उनका अस्पताल में चेकअप करवाया गया लेकिन वहां सारी रिपोर्ट नॉर्मल आई।
श्रीभा के नाम से मशहूर थे श्रीलाल
श्रीलाल श्रीभा के नाम से मशहूर थे। श्रीलाल पूर्व सरकार में मंत्री बीडी कल्ला के करीबी लोगों में से एक माने जाते हैं। जो पिछले करीब 25 साल से कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय थे। 25 साल से लगातार वह कोई ना कोई पद संभाल रहे थे। वह दो बार से उपाध्यक्ष और इसके पहले ब्लॉक अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी है।
किस वजह से युवाओं को आ रहा कार्डियक अरेस्ट
कार्डियक अरेस्ट का यह पहला कोई मामला नहीं है। इससे पहले भी राजस्थान ही नहीं बल्कि देशभर में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। जहां नाचने के दौरान तो कभी बैठे-बैठे ही लोगों को मौत आ गई हो। कार्डियक अरेस्ट एक साइलेंट अटैक होता है जिसमें पीड़ित व्यक्ति को किसी को बताने का समय तक नहीं मिल पाता है। डॉक्टरों का कहना है कि बदलते लाइफ स्टाइल और खानपान एंव दिनचर्या के कारण यह केस बढ़ रहे हैं। कुछ हद तक कोराना और वैक्सीनेशन इसके लिए जम्मेदार है।