Bikaner Domestic Violence: बीकानेर के कमला कॉलोनी में घरेलू विवाद भयावह रूप लेते हुए चाकूबाजी में बदल गया। पति सन्नी पंवार की गर्दन कटने से मौत हो गई, पत्नी ममता और देवर जीतू घायल। दो कॉलेज स्टूडेंट बेटों का भविष्य अंधकारमय। 

Bikaner News : राजस्थान के बीकानेर शहर की कमला कॉलोनी क्षेत्र में बुधवार रात एक मामूली घरेलू विवाद ने अचानक भयावह रूप ले लिया। पति-पत्नी के बीच शुरू हुआ झगड़ा देखते ही देखते चाकूबाजी में तब्दील हो गया, जिसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और उसका देवर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सन्नी पंवार (42 वर्ष) के रूप में हुई है। 

गर्दन कटी और पान की तरह बहने लगा खून

बता दें कि पति सन्नी कभी-कभार डिलीवरी बॉय का काम करता था, लेकिन पिछले कुछ समय से बेरोजगार था और शराब की लत के कारण परिवार में अक्सर विवाद होता रहता था। बुधवार रात भी उसका पत्नी ममता पंवार से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।झगड़े के दौरान सन्नी ने रसोई से सब्जी काटने वाला चाकू उठा लिया। इसी बीच, उसका भाई जीतू पंवार बीच-बचाव के लिए पहुंचा। तीनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि हाथापाई में चाकू चल गया और सन्नी के गले पर गंभीर वार हो गया। खून अधिक बहने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं ममता और जीतू को भी गंभीर चोटें आईं जिन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

बीकानेर पुलिस अब मर्डर केस में क्या करेगी?

  • एएसपी सौरभ तिवाड़ी के अनुसार, घटना की जांच जारी है और अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चाकू किसके हाथ से चला। घर में कोई सीसीटीवी नहीं लगा है, जिससे घटना के सटीक क्रम का पता नहीं चल सका है। पुलिस आज घायल ममता और जीतू के बयान दर्ज करेगी।
  • मृतक सन्नी और ममता के दो बेटे हैं, जो कॉलेज में पढ़ते हैं। घटना के समय दोनों घर पर मौजूद नहीं थे। परिजनों का कहना है कि वे माता-पिता के झगड़ों से पहले ही मानसिक रूप से परेशान थे।
  • फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, घायल पक्षों के बयान और पड़ोसियों की पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। इस घटना ने एक बार फिर घरेलू हिंसा के गंभीर परिणामों की ओर समाज का ध्यान आकर्षित किया है।