सार

पीएम नरेंद्र मोदी का चुनावी साल में एक बार फिर से दौरा संभावित है। वे बीकानेर शहर में पहुंचेंगे। यहां पर जामनगर-अमृतसर हाइवे का उद्घाटन करने के साथ ही करोड़ों की सौगात देंगे। जिसमें ESIC हॉस्पिटल और भारत माला प्रोजेक्ट की सड़कों का लोकार्पण करेंगे।

बीकानेर (bikaner News). देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से राजस्थान आ रहे हैं। उनका राजस्थान के बीकानेर जिले में आना प्रस्तावित है। 8 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीकानेर में आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जामनगर अमृतसर एक्सप्रेस वे हाईवे का उद्घाटन करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे की लागत करीब 22 हजार करोड़ रुपए है। जो राजस्थान को गुजरात और पंजाब से जोड़ती है। बीते दिनों केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी इसका निरीक्षण किया था।

पीएम मोदी बीकानेर में देंगे करोड़ों की सौगात

हालांकि अभी तक प्रधानमंत्री का ऑफिशियल कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है लेकिन आपको बता दे कि प्रधानमंत्री इस एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के अलावा बीकानेर के ईएसआईसी हॉस्पिटल और भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बन रही सड़कों का भी लोकार्पण कर सकते हैं। वहीं राजनीतिक दृष्टि से भी प्रधानमंत्री का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इससे पहले प्रधानमंत्री करीब 4 साल पहले बीकानेर आए थे उस वक्त भी उन्होंने जनसभा को संबोधित किया था। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के दौरे के बाद यहां के लोग भाजपा के पक्ष में आएंगे।

अब बात जामनगर- अमृतसर एक्सप्रेस वे की खासियत की

इस प्रोजेक्ट की पूरी लंबाई 1224 किलोमीटर है। राजस्थान में इस की कुल लंबाई 637 किलोमीटर है। जो हनुमानगढ़ के संगरिया से शुरू होकर जालौर के संथालपुर तक गुजरेगा। अकेले राजस्थान में इसकी लागत करीब 15000 करोड़ रुपए है। वहीं सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक तो इस पर गुजरने वाले वाहन 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ सकेंगे। इसके अलावा जहां जामनगर से अमृतसर के सफर में पहले 23 घंटे लगते थे वह अब केवल 12 घंटे ही रह जाएंगे। करीब आधा समय सफर का बच जाएगा। वर्तमान में यह एक्सप्रेस वे सिक्स लाइन है लेकिन भविष्य में इसे 10 लाइन तक किया जा सकता है। वही राजस्थान में यह एक्सप्रेस वे जोधपुर बाड़मेर बीकानेर गंगानगर हनुमानगढ़ और नागौर के आसपास के क्षेत्रों को भी जुड़ेगा। जिसके तहत बाड़मेर की रिफाइनरी, सूरतगढ़ का थर्मल पावर प्लांट भी से जुड़ेगा ऐसे में औद्योगिक दृष्टि से भी यह एक्सप्रेस वे केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगा।