सार

राजस्थान के बीकानेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक आईएएस अधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की टीम पर न केवल विरोध कर रहे लोगों ने पत्थर फेंके बल्कि आईएएस के पीछे एक युवक तलवार लेकर भी दौड़ा।

बीकानेर (राजस्थान). अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमले के कई मामले सामने आ चुके हैं। कभी उनके साथ मारपीट की जाती है तो कभी उन्हें बंधक बना दिया जाता है। लेकिन राजस्थान के बीकानेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक आईएएस अधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की टीम पर न केवल विरोध कर रहे लोगों ने पत्थर फेंके बल्कि आईएएस के पीछे एक युवक तलवार लेकर भी दौड़ा। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बीकानेर के संभागीय आयुक्त हैं आईएएस के. पवन

दरअसल बीकानेर के संभागीय आयुक्त आईएएस अधिकारी के. पवन के निर्देश पर एक टीम बीकानेर की सर्वोदय बस्ती पहुंची। लेकिन यहां अतिक्रमण हटाने का लोग विरोध करने लगे। जब इस बात की खबर संभागीय आयुक्त को लगी तो वह खुद बस्ती में पहुंच गए। इसी दौरान वहां खड़े एक युवक ने पहले तो संभागीय आयुक्त के साथ मौजूद जानते के साथ बदतमीजी की और फिर मारपीट के लिए उतारू हो गया।

आईएएस के पीछे तलवार लेकर दौड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार

दरअसल बस्ती में ही रहने वाले विजय गहलोत के घर के आगे बस्ती की मुख्य सड़क जा रही है। इस पर विजय ने कब्जा कर लिया और एक दीवार बना ली जिससे कि सड़क छोटी हो गई। जब टीम इस दीवार को तोड़ने गई तभी विरोध किया गया। वही मामले में पुलिस ने आईएएस को तलवार दिखाने वाले विजय गहलोत को हिरासत में ले लिया है। यूआईटी के जूनियर इंजीनियर की ओर से आरोपी के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुक्दम भी दर्ज करवाया गया है।

बीकानेर में करोड़ों की जमीन पर हैं अवैध कब्जे

गौरतलब है कि बीकानेर की बस्ती में लोगों ने करोड़ों रुपए की जमीन पर कब्जे किए हुए हैं। वर्तमान में वहां प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई। इसके पहले बीकानेर के करमीसर में ही टीम का विरोध हुआ था। वही इस पूरे मामले में संभागीय आयुक्त का कहना है कि जिस तरह से युवक मेरी तरफ तलवार लेकर आया मानो यूं लग रहा हो कि वह मेरे ऊपर हमला करने वाला है।