सार
राजस्थान में अरब सागर से उठकर आए बिपरजॉय तूफान ने 3 दिन में कोहराम मचा रखा है। प्रदेश के 2 दिन में 7 जिलों में हुआ भारी नुकसान होने के साथ कई लोगों की जान चली गई। अब इस नुकसान का सर्वे करेंगे सीएम, आकलन होने के बाद शुरू होगी मुआवजा देने की प्रक्रिया।
जयपुर (jaipur News). राजस्थान में पिछले 3 दिन से चक्रवाती तूफान में कोहराम मचा रखा है। हजारों करोड़ों रुपयों का नुकसान होने के अलावा कई लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग बेघर हो चुके हैं, कई लोगों के घर टूट चुके हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आने वाले 2 दिन चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान का आकलन करने की कार्य योजना तैयार की है। 20 और 21 जून को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पहले से तय प्रोग्राम कैंसिल कर दिए और उसके बाद अब 2 दिन के अंदर 7 जिलों में तूफानी दौरा करने की तैयारी की है। यह दौरा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने सरकारी हेलीकॉप्टर से करेंगे और इसमें उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।
CM अशोक गहलोत करेंगे 7 जिलों का एरियल सर्वे
दरअसल पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 20 और 21 जून को शेड्यूल तथा उन्हें कोटा, दौसा, बूंदी और झालावाड़ जिले के दौरे पर जाना था। इस दौरान वे राहत कार्य शिविर का आकलन करते और अन्य कई सरकारी योजनाओं की शुरुआत करने वाले थे, लेकिन उन्होंने फिलहाल इन कार्यक्रमों को टाल दिया है और अब 2 दिन बाड़मेर, सिरोही, जालौर, राजसमंद समेत आसपास के 7 जिलों का दौरा करेंगे। जिन जिलों में तूफान के कारण नुकसान हुआ है, उन जिलों का शेड्यूल तय कर लिया गया है। इस हवाई सर्वे के बाद वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने तूफान से हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग भी रखने की तैयारी में है।
केंद्र सरकार से सीएम गहलोत राहत पैकेज की करेंगे मांग
दरअसल गुजरात में हुए चक्रवाती तूफान के नुकसान के कारण केंद्र सरकार ने राहत पैकेज की घोषणा की है। इसी तरह के पैकेज की मांग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने रखेंगे। इस बीच राजस्थान सरकार भी तूफान ग्रस्त इलाकों के लोगों को मुआवजा दे सकती है। क्योंकि तूफान के कारण भारी नुकसान हुआ है।
बाड़मेर में बिपरजॉय का सबसे ज्यादा दिखा असर
सबसे ज्यादा नुकसान राजस्थान का रेगिस्तान कहे जाने वाले बाड़मेर जिले में हुआ है । बाड़मेर जिले के अलावा सिरोही और जालौर जिले में भी कई मकान नष्ट हो गए हैं, लोग बेघर हो गए हैं । इन तीन जिलों के अलावा जोधपुर, जैसलमेर , पाली में भी नुकसान हुआ है। टोंक जिले में भी आज करीब 11 घंटे तक लगातार बारिश हुई है और इस बारिश के कारण कई जगहों पर नुकसान होने की सूचनाएं हैं। तूफान का असर राजस्थान में मंगलवार शाम तक देखने को मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें- बाड़मेर में ताबही के बीच दिखा माता के मंदिर का स्वर्ग जैसा नजारा, दिल जीत लेगा रेगिस्तान का ये Video
राजस्थान मे कुदरत के कहर की सबसे दर्दनाक तस्वीर, जिसे देवदूत समझ शरण ली, उसी से आ गई मौत