सार
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है । 25 सीटों पर से 15 नाम पार्टी ने तय कर दिए हैं । लोकसभा स्पीकर रहे ओम बिरला को कोटा से तो झालावाड़ से वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह को टिकट दिया है।
जयपुर. भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है । 25 सीटों पर से 15 नाम पार्टी ने तय कर दिए हैं । इनमें कुछ चौंकाने वाले नाम भी शामिल हैं । हाल ही में कांग्रेस पार्टी से भारतीय जनता पार्टी में गए महेंद्रजीत सिंह मालवीय को डूंगरपुर - बांसवाड़ा सीट से टिकट दिया गया है । कांग्रेस पार्टी से सांसद रही ज्योति मिर्धा को भी भारतीय जनता पार्टी ने नागौर से टिकट दिया है। वहीं लोकसभा स्पीकर रहे ओम बिरला को कोटा-बूंदी सीट से चुनाव के लिए टिकट दिया गया है।
वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह को झालावाड़ से मौका
भारतीय जनता पार्टी की जो लिस्ट जारी की गई है, उसमें राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह को झालावाड़ से फिर टिकट दिया गया है। वह फिलहाल झालावाड़ से ही सांसद हैं । इन 15 नाम में कुछ नाम बेहद चौंकाने वाले हैं ।
उदयपुर सीट से मन्नालाल रावत को टिकट
पार्टी ने उदयपुर सीट से मन्नालाल रावत को टिकट दिया है । यह नया नाम है । वहीं जालौर सिरोही सीट से लुंबा राम चौधरी को चुनाव मैदान में उतर गया है । पार्टी ने जो 15 नाम तय किए हैं उनमें पुराने पांच सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं । जालौर - सिरोही से सांसद देवजी पटेल थे, उनको पार्टी ने विधायक का टिकट दिया था। लेकिन वह विधायक का चुनाव भी हार गए थे। पार्टी में एक चौकाने वाले नाम पैरा ओलंपिक देवेंद्र झांझरिया का है।
लोकसभा चुनाव के लिए इन 10 सीटों पर नाम बाकी
राजस्थान में अभी 10 सीटों पर टिकट दिया जाना है । इनमें जयपुर, जयपुर ग्रामीण, भीलवाड़ा, गंगानगर , झुंझुनू , दोसा, टोंक - सवाई माधोपुर, राजसमंद , अजमेर और करौली - धौलपुर विधानसभा सीट शामिल है।