सार
बॉलीवुड में मिस्टर खिलाड़ी के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार ने राजस्थान में बड़ी घोषणा की है। जिसके तहत वे 14 साल तक बैंक खाते में पैसा डालेंगे। आईये जानते वे किसके खातों में पैसा डालेंगे।
अजमेर. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को हमेशा उनके एक्शन के साथ-साथ दरियादिली के लिए जाना जाता है। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म जोली एलएलबी 3 की शूटिंग को लेकर राजस्थान आए हुए हैं। इसी बीच वह सुर्खियों में है क्योंकि उन्होंने राजस्थान में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने का बेड़ा उठाया।
अक्षय कुमार ने की घोषणा
अक्षय कुमार शूटिंग से फ्री होकर अजमेर के मसूदा क्षेत्र के देवमाली गांव गए। यहां उन्होंने गांव की सभी लड़कियों के सुकन्या खाते खुलवाने और 14 साल तक उनमें अपनी तरफ से राशि जमा करवाने की घोषणा की है।
शूटिंग खत्म होने तक रूकेंगे अभिनेता
अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी पिछले करीब 10 दिनों से अजमेर में है। यहां वह फिल्म को लेकर डीआरएम ऑफिस, केकड़ी सहित अन्य क्षेत्रों में शूटिंग कर रहे हैं। जल्द ही यह शूटिंग खत्म होने के बाद पूरी टीम यहां से वापस लौट जाएगी।
अक्षय को देखने उमड़ी भीड़
गांव में आने के बाद अक्षय कुमार को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। लोग उन्हें देखकर काफी खुश हुए। लोगों ने कहा कि अक्षय कुमार से अचानक मिलना मानो उनके लिए एक सपना हो। इतना ही नहीं अक्षय कुमार के बारे में जैसा सुना वह उससे भी ज्यादा दरियादिल है।
यह भी पढ़ें : चलती ट्रेन में युवती से बलात्कार, एसी कोच में घुसकर दो युवकों ने किया रेप
तगड़ी है फैन फॉलोइंग
आपको बतादें कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। वे युवाओं के चहेते हैं। खासकर लड़कियां उन्हें बहुत पसंद करती है। क्योंकि वे एक्शन से भरपूर फिल्में देने के साथ ही हमेशा यंग नजर आते हैं। उनकी फिल्मों में प्यार, रोमांस और कॉमेडी भी फैंस को खूब पसंद आती है। अभिनेता ने पोस्ट आफिस की योजना सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बालिकाओं के खाते खुलवाकर उनमें पैसा डालने की घोषणा की है। ताकि बच्चियां अपने आप में आत्मनिर्भर हो सकें।
यह भी पढ़ें : Electricity Bill में होगी भारी कटौती, 72 लाख उपभोक्ताओं का अब आएगा पहले से कम बिजली बिल