Rajasthan High Court : जयपुर में राजस्थान हाईकोर्ट को लगातार दूसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी मिली। कोर्ट परिसर को खाली कराकर पुलिस और बम स्क्वॉड को तैनात किया गया है। आज होने वाली सभी सुनवाई स्थगित कर दी गई हैं।
जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है, राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बता दें कि यह धमकी लगातार दूसरे दिन दी गई है। सूचना मिलते ही कोर्ट में हड़कंप मच गया, इसके बाद आनन-फानन में कई जज और वकील सुनवाई छोड़कर बाहर निकले। फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। वहीं मौके पर बम स्क्वॉड को बुलाया गया है।
सुनवाई कौ दौरान कोर्ट छोड़कर भागे वकील और जज
पुलिस ने धमकी के बाद मौके पर पहुंचकर हाईकोर्ट परिसर को पूरी तरह से खाली करवा लिया गया। जिस केस की सुनवाई हो रही थी, उस केस के जज-वकील और पीड़ित पक्ष को भी बाहर निकाला गया। फिलहाल कोर्ट बिल्डिंग के बाहर सैकड़ों की संख्या में वकील और कई जज जमा हैं। आज होने वाली सभी सुनवाई को स्थगित कर दिया गया है।
धमकियों भरे मेल से जज और वकीलों में नाराजगी
राजस्थान हाईकोर्ट को लगातार मिल रहीं धमकियों के बाद अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आखिर इस साजिश के पीछे कौन है? जो इस तरह के मेल भेज रहा? बम से कोर्ट उड़ाने वाली धमकियों के कारण लगातार कोर्ट का काम प्रभावित हो रहा है। इन धमकियों भरे मेल के बाद वकीलों और जजों में नाराजगी है। बता दें कि पुलिस अभी तक मेल करने वाले को ट्रेस नहीं कर पा रही है। कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
बम धमकी को लेकर DCP राजर्षि राज ने क्या कहा?
वहीं इस पूरे मामले पर DCP दक्षिण जयपुर राजर्षि राज ने कहा, राजस्थान हाईकोर्ट की बम धमाके वाली खबर के बाद जब हम मौके पर पहुंचे तो हमें कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है। हालांकि इन मेल भेजने वालों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उसके मोबइल को भी ट्रेस किया जा रहा है। हम सभी सुरक्षा एजेंसियों के भी संपर्क में हैं। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।


