सार

नीमच में जैन मुनियों पर हमला हुआ। रुपयों की मांग और विरोध करने पर मारपीट की गई। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया।

नीमच: मध्य प्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में रविवार रात मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। सिंगोली मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर में विश्राम कर रहे तीन जैन मुनियों पर छह अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। लूट के इरादे से किए गए इस हमले में लाठी और धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया, जिससे मुनियों को गंभीर चोटें आईं।

घायल मुनियों को सिंगोली जैन भवन ले जाया गया

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दो हमलावरों को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि अन्य चार भागने में सफल रहे। घायल मुनियों ने जैन परंपरा का पालन करते हुए रात में अस्पताल जाने और उपचार कराने से इनकार कर दिया। उन्हें बाद में सिंगोली स्थित जैन स्थानक भवन में ले जाया गया, जहां सोमवार सुबह उनका इलाज शुरू हुआ।

मुनियों पर हमले के बाद जैन समाज ने किया शहर बंद

इस बर्बर घटना के विरोध में जैन समुदाय में गहरा आक्रोश व्याप्त है। घटना के बाद सिंगोली में जैन समाज की ओर से नगर बंद का आह्वान किया गया, जिसका व्यापक असर देखने को मिला। वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये सभी आरोपी पड़ोसी राज्य राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के रहने वाले हैं। नीमच और चित्तौड़गढ़ की बॉर्डर सटी हुई है।

मुनि विहार यात्रा पर थे और सिंगोली से नीमच जा रहे थे

सिंगोली थाना प्रभारी भूरा लाल भाभर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जैन संत शैलेश मुनि जी, बलभद्र मुनि जी और मुनींद्र मुनि जी विहार यात्रा पर थे और सिंगोली से नीमच की ओर जा रहे थे। रविवार रात वे कछला गांव के पास हनुमान मंदिर में विश्राम के लिए रुके थे, तभी तीन बाइकों पर सवार होकर कुछ बदमाश वहां पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने मंदिर के सामने बैठकर शराब पी और फिर मंदिर में घुसकर मुनियों से रुपयों की मांग करने लगे। जब मुनियों ने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही कछला गांव के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और पकड़े गए दो बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया।

इस शर्मनाक घटना से गांव की छवि धूमिल

ग्रामीणों ने इस घटना पर गहरा दुख और आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस शर्मनाक घटना से गांव की छवि धूमिल हुई है।

घटना के बाद नीमच पुलिस ने की अपील

नीमच के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकित जायसवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और सभी छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। एसपी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है।

नीमच कलेक्टर ने भी लिया एक्शन

इस बीच, कलेक्टर हिमांशु चंद्र और एसडीओपी जावद निकिता सिंह ने भी घायल जैन मुनियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सकलेचा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया। जैन समाज ने भी एक स्वर में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने धार्मिक समुदाय में चिंता और आक्रोश पैदा कर दिया है, और सभी न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।