सार

राजस्थान के भीलवाड़ा में चचेरी बहन की चिता पर कूदा भाई भी आखिरकार दुनिया से चल बसा। बहन की चिता जलते देख भाई अचानक से चिता पर बैठ गया था। यह देखकर वहां मौजूद लोग कांप उठे। उसे जैसे-तैसे चिता से निकालकर भीलवाड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा में चचेरी बहन की चिता पर कूदा भाई भी आखिरकार दुनिया से चल बसा। बहन की चिता जलते देख भाई अचानक से चिता पर बैठ गया था। यह देखकर वहां मौजूद लोग कांप उठे। उसे जैसे-तैसे चिता से निकालकर भीलवाड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर उदयपुर रेफर कर दिया गया था। शुक्रवार रात(2 जून) को इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। हैरान करने वाला यह घटनाक्रम भीलवाड़ा जिले के बागोर थाना इलाके से जुड़ा है।

भीलवाड़ा की शॉकिंग घटना-बहन की चिता पर कूदकर सुसाइड करने वाले भाई की कहानी, पढ़िए 10 पॉइंट्स

1.श्मशान घाट पर मौजूद मृतका के परिजन हीरालाल भील के मुताबिक, मांकियास निवासी सुखदेव के चाचा की बेटी की मौत हो गई थी। सुखदेव अपनी चचेरी बहन से बहुत प्यार करता था।

2. चचेरी बहन की मौत का सदमा सुखदेव सहन नहीं कर सका। गुरुवार(1 जून) को जब चचेरी बहन का मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तब चिता को अग्नि देने के बाद परिवार के लोग और अन्य रिश्तेदार बाकी क्रियाएं पूरी कर रहे थे। अचानक से बाथरूम से लौटकर आया सुखदेव बहन की जलती हुई चिता में कूद गया।

3. श्मशान घाट पर मौजूद किसी को भी सुखदेव से ऐसी उम्मीद नहीं थी। उसे जैसे-तैसे जलती चिता से बाहर खींचा गया। हालांकि तक तब वो काफी जल चुका था।

4. शुरुआत जानकारी के अनुसार, मांकियास गांव की रहने वाली मीना की मौत की खबर सुनकर सुखदेव एकदम चुप्पी साध गया था। लोगों ने उसे ढांढस बंधाया, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा।

5. हालांकि चचेरी बहन मीना की मौत के बाद भाई की सुसाइड के इस मामले को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। पर परिजनों का कहना है कि भाई-बहन एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे।

6. मीना की उम्र करीब 21 साल थी। उसकी मौत पर भी रहस्य गहराया हुआ है। उसकी मौत संदिग्ध हालत में हुई थी। बहन की चिता पर कूदने से पहले सुखदेव ने जलती चिता की परिक्रमा की थी।

7. सुखदेव ने बहन की चिता की परिक्रमा करने के बाद जेब स एक पर्ची निकालकर पत्थर के नीचे दबाकर रखा था। पर्ची में लिखा था-सभी को राम-राम, जो भी मैंने किया है, मेरी मर्जी स किया है। कोई कुछ भी कहे, वह सच नहीं है। मेरा सच मेरे साथ चला गया। कोई किसी पर दबाव न डाले, जिसकी वजह से किसी को पछताना पड़े।

8. कहा जा रहा है कि उसने अपने ऊपर कोई ज्वलनशील लिक्विड भी उड़ेला था। बागोर पुलिस थानाधिकारी मोतीलाल मय ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

9. पुलिस का कहना है कि मीना की मौत भी संदिग्ध हालत में हुई थी, लेकिन परिजनों ने पुलिस को जानकारी दिए बगैर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

10. यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। सुखदेव 70 प्रतिशत जल गया था। उसके बचने की संभावना बहुत कम थी। मीना और सुखदेव के बीच ऐसा क्या रिश्ता था, जिसकी वजह से उसे सुसाइड करनी पड़ी‌‌? यह सवाल पुलिस के लिए चुनौती बन गया है।