सार

राजस्थान की राजधानी में दर्जनों लोगों का उस वक्त लोगों का कलेजा कांप गया जब उनको पता कि वो जिस बस में सफर कर रहे हैं उसके ब्रेक फेल हो गए। सावारियां चीखती-चिल्लाती रहीं, हर कोई डरा हुआ था। लेकिन ड्राइवर ने जान पर खेलकर लोगों को बचा लिया।

जयपुर. राजधानी जयपुर में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक बस के ब्रेक फेल हो गए। बस में करीब 40 सवारियां थी और 50 मीटर आगे ही टोल प्लाजा था। 100 की स्पीड पर दौड़ रही बस को जब ड्राइवर ने धीरे करना चाहा तो बस नहीं रुची। सवारियों को जब लगा की बस के ब्रेक फेल हो गए तो हंगामा मच गया। बस के कंडक्टर ने सवारियों को जैसे कैसे काबू किया और बस चालक ने अपनी जान पर खेलकर सवारियों और खुद की जान बचाई ।

जयपुर के चोमू में हुआ यह भयानक हादसा

दरअसल, जयपुर जिले के चोमू थाना इलाके में स्थित टाटिया वास टोल के नजदीक यह हादसा हुआ। जयपुर-सीकर हाईवे पर टोल प्लाजा के नजदीक बस पहुंच रही थी। बस के आगे एक ट्रक था जो टोल प्लाजा पर अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। नजदीक की लाइन से दुपहिया वाहन चालक गुजर रहे थे ।

ब्रेक फेल होन के बाद ड्राइवर राहगीरों को साइड होने का चिल्लाता रहा

बस चालक को लगा कि बस के ब्रेक फेल हो गए तो उसमें तेजी से होरन बजाया और सभी को साइड में होने के लिए कहता रहा। उसके बाद टोल प्लाजा के नजदीक से होता हुआ वह करीब 300 मीटर आगे तक बस को दौड़ाता चला गया ।

ऐसे ड्राइवर ने बचा ली 40 सवारियों जान

उसके बाद उसने नजदीक ही मिट्टी के ढेर पर बस चढ़ा दी। फिर बस को गियर में डालकर रोक दिया और तुरंत सभी सवारियों को नीचे उतारा । इस दौरान बस चालक बस को बंद करने की कोशिश करता रहा लेकिन जब बस बंद नहीं हुई तो उसने वायरिंग खींच के बस को बंद किया। यह पूरा घटनाक्रम टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया । अपनी आंखों के सामने से जब ब्रेक फेल होकर गुजरती बस को लोगों ने देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए ।

पुलिस और सवारी ने की ड्राइवर की तारीफ

वहीं घटना की जाननकारी लगते ही लोकल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी । सभी ने ड्राइवर की सूझबूझ को सराहा और ड्राइवर को बधाई दी कि उसने 40 लोगों की जान बचा ली । साथ ही हाईवे पर गुजर रहे वाहन चालकों से भी बस को दूर रखा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।