Jodhpur News : जोधपुर में पुलिस कांस्टेबल और आर्मी जवान की बाइक की टक्कर के बाद विवाद। आर्मी का आरोप, कांस्टेबल था नशे में। पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच।

जोधपुर. शहर के निकटवर्ती विनायकिया गांव में सोमवार सुबह एक सड़क दुर्घटना के बाद विवाद खड़ा हो गया। इस हादसे में पुलिस कांस्टेबल महेंद्र कुमार की कार एक आर्मी जवान प्रदीप दास की बाइक से टकरा गई, जिससे जवान घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर आर्मी के जवानों और पुलिस अधिकारियों की भारी भीड़ जमा हो गई।

जब जोधपुर में टकराए कंस्टेबल और आर्मी जवान

एयरपोर्ट थानाधिकारी सुरेश चौधरी के अनुसार, विवेक विहार थाने में तैनात कांस्टेबल महेंद्र कुमार अपनी स्विफ्ट कार से ड्यूटी पर जा रहा था। जब वह विनायकिया रोड पर पहुंचा, तभी उसकी कार की टक्कर बाइक सवार फौजी से हो गई। हादसे में जवान जख्मी हो गया और तुरंत मौके पर आर्मी के कई जवान और अधिकारी पहुंच गए।

जोधपुर पुलिस को अब एक मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार

हादसे के बाद आर्मी जवानों ने आरोप लगाया कि कांस्टेबल शराब के नशे में था, हालांकि पुलिस ने इस आरोप की पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि अभी तक ऐसी कोई मेडिकल रिपोर्ट नहीं आई है जो यह साबित करे कि कांस्टेबल नशे की हालत में था।

पुलिस पर ही दर्ज मामला और पुलिस ही कर रही जांच

घटना के बाद आर्मी मेजर अजय सिंह ने पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। घायल जवान प्रदीप दास का इलाज मिलिट्री अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह सड़क हादसे का मामला है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस और सेना के अधिकारियों के बीच इस मामले को लेकर लगातार बातचीत चल रही है।

यह भी पढ़ें-क्या है ऑपरेशन ब्लैक फिनिश: कनेक्शन आतंक का अंत, पुलिस क्यों थार गाड़ियों को पकड़ रही