सार
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़ी कोई भी सरकारी योजना बंद नहीं की जाएगी। वह फिर चाहे पिछली कांग्रेस सरकार ने ही क्यों ना शुरू किया हो।
जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज बड़ा ऐलान किया है। राजस्थान के करोड़ों लोगों को इस ऐलान से जरूर राहत मिलेगी । दरअसल आज मुख्यमंत्री ने राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में एक मीटिंग के दौरान कहा कि राजस्थान में कोई भी सरकारी योजनाएं बंद नहीं की जाएगी। खासकर वो जिन्हें पिछली कांग्रेस सरकार ने शुरू किया था।
गहलोत सरकार की सबसे बड़ी योजना, चिरंजीवी नहीं होगी बंद
दरअसल जब से गहलोत सरकार गई है तब से गहलोत सरकार की सबसे बड़ी योजना यानी चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना को लेकर खबरें आ रही थी कि यह योजना बंद कर दी गई है । इस बारे में आज पहली बार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्पष्ट किया है की राजस्थान में अब चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना की जगह आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना जारी रहेगी। इस योजना में 25 लाख रुपए तक का इलाज और बीमा जनता को दिया जाएगा , यह सब कुछ सरकार की तरफ से फ्री में दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि 15 दिन में 75 करोड़ का इलाज लोगों ने कराया है, जो एकदम फ्री रहा है।
सीएम ने अस्पतल में लगाई डॉक्टरों को लताड़
आज सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश कार्यालय में पहुंचे थे। वहां पर भारतीय जनता पार्टी के अन्य विधायक और नेता भी मौजूद थे । इससे पहले भजनलाल शर्मा उत्तर भारत के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस अस्पताल में भी गए । जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उन्होंने अस्पताल अधीक्षक और अन्य सीनियर डॉक्टर को लताड़ लगाई ।कहां अस्पताल में बैठने भर से काम नहीं होगा इसके लिए फील्ड में जाना होगा।
राजस्थान में आयुष्मान भारत योजना में 25 लाख तक फ्री इलाज
मुख्यमंत्री ने कहा आयुष्मान भारत योजना 5 लाख की थी। इसे हमने 10 लाख तक बढ़ा दिया है । अब इसे जल्द ही 25 लाख तक कराने की तैयारी चल रही है और यह बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से इस बारे में बातचीत की है और उनसे वर्तमान में चल रही तमाम दवाइयां को जारी रखने के लिए भी संवाद किया है।
भजनलाल बोले-बंद नहीं, बदलाव हो सकता है...
सीएम ने कहा कि हम किसी भी बड़ी सरकारी योजना को बंद नहीं करेंगे , यह जरूर संभव है उसमें कुछ परिवर्तन किया जा सकते हैं। जनता से जुड़ी हुई किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा , हालांकि एक बार उनकी समीक्षा जरूर होगी। उल्लेखनीय है कि आज ही भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के शिक्षा विभाग के लिए 100 दिन की कार्य योजना जारी की है ।उसमें मुफ्त शिक्षा, मुफ्त लैपटॉप से लेकर और भी काफी कुछ उपलब्ध है।