सार

चित्तौड़गढ़ हाईवे पर केंद्रीय नारकोटिक्स टीम पर हमला। फायरिंग के बीच 345 किलो डोडा चूरा बरामद। एक तस्कर गिरफ्तार, बड़ा रैकेट उजागर होने की संभावना। जानें कैसे हुई गिरफ्तारी?

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम पर हमले का मामला सामने आया है। यहां चित्तौड़गढ़ से उदयपुर जाने वाले हाईवे पर नारायणपुरा टोल नाके का यह पूरा मामला है। इस मामले में एक तस्कर को पकड़ा भी गया है। हालांकि अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए। मौके से टीम के द्वारा एक गाड़ी को भी बरामद किया गया है। जिससे 345 किलो डोडा चूरा मिला है।

मंगलवाड़ टोल नाके के पास घेरेबंदी करके हुई गिरफ्तारी

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम को सूचना मिली थी कि चित्तौड़गढ़ से उदयपुर जाने वाले हाईवे पर तस्करों की एक गाड़ी निकलने वाली है। ऐसे में मंगलवाड़ टोल नाके के नजदीक दोनों तरफ गाड़ी में ब्यूरो के अधिकारी इंतजार करने लगे। जैसे ही तस्कर अपनी इनोवा गाड़ी लेकर टोल नाके की लेने में घुसा तो दोनों तरफ से केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों ने अपनी गाड़ी लगा दी।

भागने के लिए तस्करों ने मारी गाड़ी में टक्कर

ऐसे में तस्कर ने आगे की तरफ बोलोरो गाड़ी को टक्कर मारी और इसके बाद एक तस्कर गाड़ी से नीचे उतरकर बाहर निकला। इस दौरान एक तस्कर ने फायरिंग भी की। जिसकी एक गोली ऑफिसर के नजदीक से होकर निकली। हालांकि मामले में एक आरोपी दौलत राम जाट को पकड़ा गया है। जो मूलरूप से बाड़मेर का रहने वाला है। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें17 बैग रखे हुए थे। जिसमें से 345 किलो 940 ग्राम डोडाचूरा बरामद किया गया है।

गुजरात से बाड़मेर की तरफ जा रही थी नशे की खेप

जानकारी के मुताबिक नशे की इस खेप को गुजरात से बाड़मेर की तरफ ले जाया जा रहा था। फिलहाल अब गिरफ्तार आरोपी से टीम पूछताछ कर रही है। संभावना है कि तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है। बरहाल गाड़ी के नंबर और पूछताछ के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा होगा।

 

ये भी पढ़ें…

लाखों नौकरी छोड़ यूट्यूब से सीखी खेती और करोड़पति बन गया ये युवा किसान

राजस्थान में सर्दी का कहर: ओलावृष्टि, कोहरा, विजिबिलिटी 50 मीटर से कम,फसलें नष्ट