सार

राजस्थान में 19 अप्रैल को पहले चरण में 12 सीटों पर लोकसभा चुनाव के पहले मतदान होना है। हर तरफ जहां चुनावी माहौल है। लेकिन इसी बीच बाब बागेश्वर यानि पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपना दरबार लगाने के लिए जोधपुर पहुंच रहे हैं।

जोधपुर. यूपी के लखनउ में समाज विशेष के लोगों के द्वारा बाबा के खिलाफ थाने में शिकायत की गई है। थाना पुलिस ने इस पर क्या एक्शन लिया है इस बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन इस बीच बाबा बाघेश्वर राजस्थान आ रहे हैं। राजस्थान में चुनाव से पहले उनकी मौजूदगी महत्वपूर्ण मानी जा रही है....पढ़ें पूरी रिपोर्ट

जोधपुर पहुंच रहे बाबा बाघेश्वर...

राजस्थान में 19 अप्रैल को पहले चरण में 12 सीटों पर लोकसभा चुनाव के पहले मतदान होना है। हर तरफ जहां चुनावी माहौल है मनीराम इसी बीच राजस्थान के जोधपुर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दौरा तय हो गया है। जो जोधपुर में हनुमंत शक्ति जागरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। जोधपुर में उनके कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। वही इस बार उनके कार्यक्रम से पहले शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसके जरिए प्लास्टिक मुक्त और समरसता वाले भारत का संदेश दिया जाएगा। इस शोभायात्रा में कई सामाजिक संगठन भी हिस्सा लेंगे।

राजस्थान में पहले भी दरबार लगा चुके हैं पंडित धीरेंद्र शास्त्री

आपको बता दे कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री इससे पहले भी पिछले साल राजस्थान के सीकर, अलवर सहित करीब आधा दर्जन जिलों में अपना दरबार लगा चुके हैं। हर बार हजारों लोग उनके कार्यक्रमों में मौजूद रहे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री को पर्ची वाले बाबा के नाम से जाना जाता है। वहीं इस बार जोधपुर में उनके कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। क्योंकि इनकी कार्यक्रम से पहले जो शोभा यात्रा निकाली जाएगी उसमें शिव पार्वती नंदी पर बैठे हुए नजर आएंगे। नंदी का वजन भी करीब 100 किलो है।