सार
सोनिया गांधी के नामांकन के खिलाफ एक भाजपा नेता ने चुनाव अधिकारी के नाम पत्र लिखकर उनका नामांकन रद्द करने की मांग की है।
जयपुर. दो दिन पहले यानि 14 चौदह फरवरी को सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामाकंन दाखिल किया है। कल भाजपा के कुछ नेताओं ने नामाकंन दाखिल किया है। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 20 फरवरी है, लेकिन इससे पहले सोनिया गांधी के नामाकंन को लेकर आब्जेक्शन दर्ज कराया गया है। चुनाव अधिकारी तक शिकायत पहुंची है और नामाकंन रद्द करने की मांग की गई है।
चुनाव अधिकारी को की शिकायत
दरअसल बीजेपी प्रत्याशी चुन्नी लाल गरासिया के चुनाव एजेंट योगेन्द्र सिंह तंवर ने चुनाव अधिकारी को शिकायत की है। योगेन्द्र सिंह तंवर ने लैटर लिखा है कि अपने दस्तावेजों में सोनिया गांधी ने इटली की सम्पत्ति के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी है। सोनिया गांधी ने नहीं बताया है कि उनकी इटली में कितनी समत्ति और कहां कहां है। साथ ही इसका कुल मूल्य क्या है। तंवर का आरोप है कि दस्तोवजों में और भी जानकारियों छुपाई गई है। इस मामले में फिलहाल चुनाव अधिकारी को दिए गए पत्र का जवाब नहीं आया हैं
कांग्रेस नेता का नहीं कोई एक्शन
साथ ही इस मामले में फिलहाल किसी भी कांग्रेसी नेता का बयान सामने नहीं आया है। हांलाकि भाजपा के इस कदम के बाद हंगामा होना तय है। तंवर पेशे से वकील हैं। उल्लेनीय है कि कल ही सोनिया गांधी की कुल सम्पत्ति के बारे में जानकारी सामने आई थी।