सार
जयपुर. शनिवार को राजधानी जयपुर में प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में प्रदेश में 9 नए जिले और 3 संभाग को निरस्त करने का फैसला किया गया। इस मामले को लेकर प्रदेशभर में लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है। कहीं मार्केट बंद है तो कहीं लोग रास्तों को जाम कर रहे हैं। आज भी प्रदेश में कहीं ट्रेन रोकने की चेतावनी दी गई है तो कहीं पर मार्केट बंद रखने का आह्वान किया गया है।
ट्रेन रोकने की दी गई चेतावनी…
नीमकाथाना जिले को निरस्त करने के विरोध में आज यहां पर जगह.जगह विरोध प्रदर्शन होगा। यहां नीमकाथाना जिला संघर्ष समिति के द्वारा ट्रेन रोकने की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही आज से यहां पर अनिश्चितकाल के लिए मार्केट बंद रखने का निर्णय किया गया है।
महापड़ाव की चेतावनी दी…
वही सांचौर जिले को निरस्त करने के विरोध में आज पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कलेक्ट्रेट के आगे महापड़ाव की चेतावनी दी है। महापड़ाव को तब तक जारी रखने की बात की गई है जब तक कि सरकार जिले को निरस्त करने का फैसला वापस नहीं लेती है।
राजस्थान में इस नेशनल हाईवे को किया जाम
इससे पहले रविवार को नीमकाथाना में जगह.जगह प्रदर्शन हुए। इसके साथ ही अनूपगढ़ में नेशनल हाईवे संख्या 911 को जाम किया गया। हालांकि अब तक प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने विरोध करना शुरू नहीं किया है। क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद कांग्रेस के द्वारा 7 दिन के शोक की घोषणा की गई थी। लेकिन अब 1 जनवरी से कांग्रेस भी सरकार के इस फैसले को लेकर आमजन के साथ सड़कों पर उतरेगी। जिससे जिलों और संभाग को निरस्त करने के विरोध में जनआंदोलन और भी तेज हो सकता है।