- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान में बनी ये सड़क हवा में उड़ने का कराएगी अनुभव, 18000 करोड़ से बनी, उद्घाटन करने आ रहे PM मोदी
राजस्थान में बनी ये सड़क हवा में उड़ने का कराएगी अनुभव, 18000 करोड़ से बनी, उद्घाटन करने आ रहे PM मोदी
दिल्ली मुंबई -वड़ोदरा एक्सप्रेस वे राजस्थान के दौसा शहर से गुजर रहा है। इस एक्सप्रेस वे के फस्ट फेज का उद्घाटन करने खुद PM मोदी प्रदेश आने वाले है। इस एक्सप्रेस वे से महज 2 घंटे में जयपुर से दिल्ली की यात्रा की जा सकेगी।
- FB
- TW
- Linkdin
दौसा (duasa). इस तरह की सड़कें अक्सर विदेशों में ही देखने को मिलती है। लेकिन अब ऐसी सड़क राजस्थान में बनी है। जयपुर के नजदीक दौसा जिले से सीधे दिल्ली जाने और आने वाली इस सड़क को बनाने में करीब 18000 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं नाम है दिल्ली- मुंबई- वडोदरा एक्सप्रेस वे।
इस सड़क का उद्घाटन करने के लिए रविवार 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद आ रहे हैं। इस सड़क पर हवा की रफ्तार से कारें उडेंगी। स्पीड लिमिट अन्य हाइवेज और एक्सप्रेस वे की तुलना में ज्यादा रखी गई है।
सबसे अच्छी बात ये है कि जमीन से काफी उुचाई पर बने इस एक्सप्रेस हाइवे पर मवेशियों के आने का खतरा नहीं है इस कारण रात में भी तेजी रफ्तार से वाहन दौड़ाए जा सकते हैं।
दौसा के बांदीकुई कस्बे में होने वाले इस आयोजन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी और अन्य कई बड़े बीजेपी नेता आ रहे हैं। हांलाकि इस आयोजन से राजस्थान की सरकार ने दूरी बनाई है।
दौसा जिले से सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इस आयोजन के लिए पीले चांवल बांटे हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पीएम के कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया हैं। इस एक्सप्रेस वे के कार्यक्रम में शामिल होने के आने वाले पीएम बांदीकुई में बड़ी सभा को संबोधित भी करेंगें।
इस सभा में दो लाख से भी ज्यादा लोगों के आने का टारगेट रखा गया हैं। इस सड़क पर सब कुछ ऑटोमैटिक है। ओवर स्पीड से वाहन चलाया तो पुलिसवाले नहीं आएंगे, आपकी फोटो सीसीटीवी में आ जाएगी और इस आधार पर अपने आप चालान घर पहुंच जाएगा।
मेडिकल और अन्य तरह की सुविधा भी जल्द से जल्द मिल जाए ऐसे भी इंतजाम किए गए हैं। हाल ही में सड़क पर रोशनी के लिए लाइटें लगाई गई है।
लाइट लगाने के बाद इसका एरियल व्यू लिया गया है जिसमें ये सड़क स्वर्ग सा एहसास कराती नजर आ रही है। दूधिया रोशनी में नहाया एक्सप्रेस वे शानदार नजर आ रहा है।
इसे भी पढ़े- अलग-अलग रंग के क्यों होते हैं हाइवे पर लगे Milestones, क्या इसके पीछे भी कोई वजह