- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान के IFS ने ट्विटर पर बच्चे का जन्म होने की दी जानकारी: फिर लाखों लोगों ने लगा दिया बधाइयों का ढेर
राजस्थान के IFS ने ट्विटर पर बच्चे का जन्म होने की दी जानकारी: फिर लाखों लोगों ने लगा दिया बधाइयों का ढेर
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ट्वीट जमकर रिट्वीट किया जा रहा है। इस ट्वीट में एक आईएफएस के अधिकारी ने अपने घर बेटे के जन्म होने की जानकारी दी है। इसके बाद उन्हें लाखों लोग बधाइयां दे रहे है। दरअसल यह अधिकारी अपने काम के चलते फिलहाल प्रदेश में नहीं है।

राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी प्रवीण है। जिन्होंने अपने बेटे की जन्म की बात सोशल मीडिया पर कही है।
आईएफएस प्रवीण ने अपने ट्विटर पर उन्होंने लिखा है कि मुझे और मेरी पत्नी रीना को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमें एक बच्चे का आशीर्वाद मिला है।
इस पोस्ट के बाद अब प्रवीण को लाखों लाइक और कमेंट से मिल चुके हैं। इतना ही नहीं लोग उनके स्टेटस और इंस्टाग्राम रील भी शेयर कर रहे हैं। वहीं प्रवीण का एक ट्वीट भी टि्वटर पर काफी वायरल हुआ है। जिससे कुछ घंटों में ही 10000 से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया।
आपको बता दें कि प्रवीण राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले हैं। इनके पिता हंसराज है। जब प्रवीण का जन्म हुआ तो उनके पिता खुद भी 16 साल के ही थे क्योंकि प्रवीण के पिता की शादी 13 साल की उम्र में ही कर दी गई थी।
नॉर्मल बैकग्राउंड वाले परिवार से होने के बाद भी प्रवीण ने एयरोस्पेस जैसी फील्ड में बीटेक की डिग्री हासिल की। इसके बाद गेट परीक्षा में उन्होंने पूरे इंडिया में 191 वी रैंक हासिल की।
अपनी मेहनत के दम पर प्रवीण ने साल 2015 में ऑल इंडिया लेवल पर आईएफएस एग्जाम में सफलता हासिल करते हुए पूरे देश में 81 वी रैंक हासिल की।
आईएफएस प्रवीण और उनकी पत्नी दोनों को ही ट्रैवलिंग का काफी ज्यादा शौक है। इसके अलावा प्रवीण सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं।
टि्वटर इंस्टाग्राम और फेसबुक तीनों पर ही उन्हें हजारों लोग फॉलो करते हैं। इसके अलावा प्रवीण की कई पोस्ट पर तो लाखों लाइक भी आए हुए हैं ।
इसे भी पढ़े- कौन है ये लड़की जो बनने जा रही देश के सबसे हैंडसम IAS की पत्नी, जानिए वो बात जिस पर फिदा हो गया ये अफसर
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।