सार

राजस्थान में कांग्रेस हमेशा अशोक गहलोत और सचिन पायलट के आसपास ही घूमती रही है। गहलोत सीएम हैं तो पायलट बनने का सपना देख रहे हैं। लेकिन इधर राजस्थान के पूर्व मंत्री ने दोनों के अलावा सीएम के लिए एक नया नाम सुझाया है। जिसकी चर्चा होने लगी है।

 

जयपुर. दिल्ली में आज बड़ी बैठक चल रही है। सचिन पायलट कि किस्मत पर आज फैसला हो सकता है। आगामी विधानसभा चुनावों में पायलट को बड़ी जिम्मेदारी मिलना तय है और वह डिप्टी सीएम या फिर प्रदेश अध्यक्ष के अलावा भविष्य का सीएम भी हो सकती है। लेकिन इस बीच राजस्थान में नया ही खेल चल रहा है। राजधानी जयपुर में आज कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री और दिग्गज कांग्रेसी नेता भरत सिंह ने सीएम के लिए नया ही नाम सुझा दिया है। अभी चुनाव नहीं हुए, परिणाम नहीं आए लेकिन जोड़ तोड़ शुरु हो गया है।

'प्रताप सिंह खाचरियावास राजस्थान के परफेक्ट सीएम'

दरअसल भरत सिंह ने आज मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सचिन पायलट सीएम फेस हो सकते हैं, लेकिन राजस्थान में उनके अलावा भी कई और बड़े नेता है जिनके नामों के बारे में सोचा जा सकता है। वो भी किसी एंगल से सचिन पायलट से कम नहीं हैं। उनका भी नाम आगे बढ़ाया जाना चाहिए। भरत सिंह ने कहा कि प्रताप सिंह खाचरियावास परफेक्ट व्यक्ति हैं। वे जनहित के मुद्दों को बड़े स्तर पर उठाते हैं और जूझते रहते हैं। जनता उनको पसंद करती है और उनमें बड़ा बनने के सारे गुण भी हैं।

कौन राजस्थान के नए सीएम का नाम तय करने वाले ये दिग्गज नेता

भरत सिंह अक्सर सरकार के विरोध में चलते हैं। फिर चाहे सीएम हों या सीएम से ताल्लुक रखने वाले अन्य नेता...। भरत सिंह कोटा से वर्तमान में विधायक हैं। कुछ सप्ताह पहले उन्होनें सीएम गहलोत को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा दिया था। सरकार ने उन्हें स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड का सदस्य बना रखा था। भरत सिंह और भी कई मामलों में सीएम की खिंचाई करते रहे हैं।