Dr. Vikas Divyakirti News Controversy : आईएएस VS जज वाले मामले पर डॉ. विकास दिव्यकीर्ति की मुश्किलें बढ़ गई थीं। क्योंकि जज पर दिए आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने वाला था। लेकिन अब हाईकोर्ट से उन्हें राहत मिली है। 

Rajasthan High Court Decision : राजस्थान हाईकोर्ट से चर्चित शिक्षक और कोचिंग संस्थान 'दृष्टि IAS' के संस्थापक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति को बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ चल रही मानहानि की कार्यवाही पर फिलहाल रोक लगा दी है। यह आदेश हाईकोर्ट के जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने डॉ. दिव्यकीर्ति की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया।

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने जजो पर क्या कहा था?

दरअसल, अजमेर की एक अदालत में डॉ. विकास दिव्यकीर्ति के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया गया था। आरोप था कि उन्होंने अपने एक भाषण में जजों पर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंची। इसी आधार पर याचिकाकर्ता ने मानहानि का परिवाद दाखिल किया था।

अजमेर की अदालत नोटिस जारी कर चुका था

इस मामले में अजमेर की अदालत ने डॉ. दिव्यकीर्ति को नोटिस जारी कर तलब किया था। इसके विरुद्ध डॉ. दिव्यकीर्ति ने राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपील की थी कि उनके खिलाफ की गई कार्यवाही अनुचित है और यह उनके विचारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन है। हाईकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए निचली अदालत की कार्यवाही पर स्थगन आदेश जारी कर दिया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि जब तक इस मामले की विस्तृत सुनवाई नहीं हो जाती, तब तक कोई भी आगे की कानूनी प्रक्रिया नहीं चलेगी।

UPSC छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत हैं डॉ. दिव्यकीर्ति

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति देशभर में UPSC तैयारी कर रहे छात्रों के बीच एक प्रेरणास्रोत माने जाते हैं। वे अपने स्पष्ट विचारों, सटीक व्याख्यान और सामाजिक विषयों पर ईमानदार राय के लिए लोकप्रिय हैं। हालांकि, इससे पहले भी उनके कुछ बयानों को लेकर विवाद उठ चुका है।

हाईकोर्ट के फैसले से खुश हुए डॉ.विकास दिव्यकीर्ति

हाईकोर्ट के इस निर्णय से डॉ. दिव्यकीर्ति और उनके समर्थकों ने राहत की सांस ली है। वहीं, यह मामला अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बनाम मानहानि की परिभाषा को लेकर कानूनी बहस का विषय भी बनता जा रहा है।

कौन हैं डॉ. विकास दिव्यकीर्ति

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति मोटिवेशनल स्पीकर और ट्यूटर हैं। वह "दृष्टि IAS" कोचिंग के संचालक भी हैं। उनके वीडियो यूट्यूब सहित सोशल मीडिया पर लाखों लोगों द्वारा देखे जाते हैं।डॉ. दिव्यकीर्ति का जन्म 26 दिसंबर 1973 को हरियाणा में हुआ था। वह यूपीएससी परीक्षा भी पास कर चुके हैं। उन्होंने एक साल तक गृह मंत्रालय में काम किया है।