सार

राजस्थान में एक तरफ जहां गर्मी कहर बरपा रही है। वहीं इससे राहत पाने के लिए नदी, तालाब जाने के दौरान भी दर्दनाक हादसे हो रहे है। एक ही परिवार की तीन मासूम बेटियों को तालाब ने लील लिया। नजारा देख रही छोटी बहन ने बचाने की कोशिश की, लेकिन नही बचा पाई।

डूंगरपुर (dungarpur news). राजस्थान के डूंगरपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां तालाब में डूबने से एक ही खानदान की तीन बच्चियों की मौत हो गई। हालांकि बाहर किनारे बैठी एक बहन ने यह सब कुछ होते देख लिया। इसके बाद तुरंत इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे जहां से बच्चियों को इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गर्मी से राहत पाने तालाब में गई नहाने

दरअसल हादसा डूंगरपुर के माल गांव में हुआ। यहां 9 साल की सिया, 8 साल की हिमांशी 10 वर्षीय नेहा और 9 साल की बच्ची प्राची गांव के तालाब में नहाने के लिए गई थी। यहां प्राची को छोड़कर बाकी तीनों तालाब में उतर गई। प्राची तालाब किनारे बैठी रही। देखते ही देखते तीनों बच्चियां खेलते हुए तालाब में गहराई की तरफ चली गई।

जब तक मदद लेकर आई बहन, सब हुआ खत्म

पानी में बढ़ती हलचल और चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर प्राची को पता लग गया कि तीनों डूब रही है। ऐसे में तुरंत वह भागी घर पर आई और अपने परिवार और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। इसके बाद उसके परिजन और ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए तालाब में कूद गए। जिन्होंने तीनों बच्चियों को बचा लिया। इसके बाद गांव के ही नजदीकी एक हॉस्पिटल में लेकर गए। तीनों को रेफर कर दिया गया।

घर में मचा कोहराम

इसके बाद परिजन आसपुर हॉस्पिटल पहुंचे। वहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें कि घटना में मृत नेहा माल गांव में अपने मामा के घर पर रहती थी। जिसका आज जन्मदिन भी है। आज उसके जन्मदिन पर ननिहाल में बड़ा सेलिब्रेशन होने वाला था। सेलिब्रेशन में नेहा के माता-पिता भी शामिल होने आ रहे थे। लेकिन अब वह आए तो है लेकिन शव लेकर जाएंगे वह भी अपनी उसी बेटी का जिसका आज बर्थडे है।

इसे भी पढ़े- Dharmlingeshwar Temple Case : एक को बचाने के चक्कर में 5 डूबे, चेन्नई के धर्मलिंगेश्वर मंदिर के पास बड़ा हादसा